एमएस धोनी के घुटने की मुंबई में हुई सर्जरी, पंत का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने किया माही का इलाज, आईपीएल में परेशान होते देखे गए थे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
एमएस धोनी के घुटने की मुंबई में हुई सर्जरी, पंत का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने किया माही का इलाज, आईपीएल में परेशान होते देखे गए थे

 स्पोर्ट्स डेस्क. मौजूदा आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार (1 जून) को अपने घुटने की सर्जरी करवाई। उन्होंने आईपीएल का 16वां सीजन घुटने की समस्या से जूझते खेला। आईपीएल के दौरान उन्हें कई बार परेशान होते देखा गया था। आईपीएल जीतने के 48 घंटे के अंदर ही उन्होंने मुंबई के डॉक्टर से संपर्क किया। धोनी ने उसी डॉक्टर से परामर्श लिया है जिन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इलाज किया है। उसके बाद सर्जरी करवाने का फैसला किया।



डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने किया ऑपरेशन



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी अपने घुटने का इलाज कराने के लिए बुधवार (31 मई) को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में थे। अब गुरुवार (1 जून) को को सुबह आठ बजे उनका सफल ऑपरेशन हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने डॉ. दिनशॉ पारदीवाला से मुलाकात की। दिनशॉ स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक्स में विशेषज्ञ होने के साथ-साथ अस्पताल में स्पोर्ट्स मेडिसिन के निदेशक भी हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत का इलाज भी कर रहे हैं। वह ओलंपिक चैपियन नीरज चोपड़ा का भी 2019 में ऑपरेशन कर चुके हैं। 



डॉ. पारदीवाला से नीरज चोपड़ा समेत कई प्लेयर्स ने कराया इलाज



धोनी से पहले ऋषभ पंत का इलाज वाले डॉ. दिनशॉ पारदीवाला खिलाड़ियों के हड्डी से जुड़ी समस्याओं के लिए एशिया के बड़े अस्थि रोग विशेषज्ञ हैं। वे अस्पताल के खेल चिकित्सा केंद्र निदेशक के रूप में खेल जगत से जुड़े लोगों की सर्जरी करने के एक्सपर्ट माने जाते हैं।  डॉ. पारदीवाला भारत के लिए ओलिंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के हाथ की सर्जरी भी कर चुके हैं।



सचिन भी करा चुके डॉ. पारदीवाला से इलाज



इनके अलावा उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का इलाज भी किया है। उन्होंने बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप, मुक्केबाज अखिल कुमार, पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त, मुक्केबाज विकास कृष्णन, शटलर पीवी सिंधु और रग्बी कप्तान ऋषि पेंडसे के साथ-साथ कई भारतीय क्रिकेटरों और शीर्ष कबड्डी एथलीटों का भी सफलतापूर्वक इलाज किया है।

 


Mahendra Singh Dhoni महेंद्र सिंह धोनी Dhoni's knee surgery Chennai Super Kings Mumbai's Kokilaben Hospital Dr. Dinshaw Pardiwala धोनी के घुटने की सर्जरी चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई का कोकिलाबेन अस्तपाल डॉ. दिनशॉ पारदीवाला