विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला आज, मुंबई और गुजरात की होगी टक्कर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
विमेंस प्रीमियर लीग का पहला मुकाबला आज, मुंबई और गुजरात की होगी टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क. आज से विमेंस प्रीमियर लीग का आगाज हो रहा है। ऐतिहासिक पहले सीजन में पहला मुकाबला मुंबई और गुजरात का होगा। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। वहीं गुजरात की कप्तान बेथ मूनी हैं। मैच डीवाय पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले इसी स्टेडियम में 5:30 बजे मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा। उससे पहले शाम 5:30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी होगी।




— TATA WPL #WPL2023 (@WomenCricLive) March 4, 2023



मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर



मुंबई इंडियंस की टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा क्लो ट्रयॉन, एमिलिया केर, नेटली सीवर और पूजा वस्त्राकर जैसीं टॉप प्लेयर्स शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ी काफी हैं, लेकिन घरेलू खिलाड़ियों की कमी से संतुलित प्लेइंग इलेवन बनाने में परेशानी हो सकती है।




— Mumbai Indians (@mipaltan) March 3, 2023



गुजरात की कप्तान बेथ मूनी



गुजरात की कप्तान बेथ मूनी विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द फाइनल हैं। उनके अलावा टीम में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एश्ले गार्डनर शामिल हैं। इसके अलावा टीम में जॉर्जिया वेयरहेम, एनाबेल सदरलैंड, स्नेह राणा, किम गार्थ, मानसी जोशी और हरलीन देओल जैसी दिग्गज ऑलराउंडर्स शामिल हैं।




— Gujarat Giants (@GujaratGiants) March 3, 2023



दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन



मुंबई इंडियंस : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज/क्लो ट्रयॉन, एमिलिया केर, हीथर ग्राहम, नेटली सीवर ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, साइका इशाका, नीलम बिष्ट और सोनम यादव।



गुजरात जायंट्स : बेथ मूनी (कप्तान), सोफिया डंकली, किम गार्थ/एनाबेल सदरलैंड, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, स्नेह राणा, मानसी जोशी, मोनिका पटेल और दयालन हेमलता।


विमेंस प्रीमियर लीग विमेंस प्रीमियर लीग 2023 Harmanpreet Kaur Womens Premier League मुंबई और गुजरात का मैच Beth Mooney Mumbai and Gujarat Womens Premier League 2023 हरमनप्रीत कौर बेथ मूनी