RR vs MI: मुंबई ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया, प्लेऑफ की रेस में MI बरकरार

author-image
एडिट
New Update
RR vs MI: मुंबई ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया, प्लेऑफ की रेस में MI बरकरार

5 अक्टूबर को आईपीएल (IPL Match) के 51वें मैच मुंबई (Mumbai Indians) ने राजस्थान को हराया। इस मैच में मुंबई की टीम ने टारगेट का पीछा करते हुए आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान (Rajasthan Royals) ने 9 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने ईशान किशन (50*) के अर्धशतक के बदौलत 8.2 ओवर में मुकाबला जीत लिया। इस जीत के सात ही मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है।

राजस्थान के बैट्समैन फ्लॉप

पहले बैटिंग करने उतरी RR की शुरुआत बहुत खराब देखने को मिली। टीम ने अपने पहले 5 विकेट सिर्फ 50 रनों के अंदर गंवा दिए। 20 ओवरों में टीम 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 90 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए पहला मैच खेल रहे नीशाम ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए। कूल्टर नाइल ने चार ओवर में 14 रन देकर चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह (Bumrah) ने 14 रन देकर दो विकेट लिए। राजस्थान के लिए लुईस ने 24, जेसवाल ने 12, डेविड मिलर ने 15 और राहुल तेवतिया ने 12 रन की पारी खेली। इनके अलावा टीम को कोई भी बल्लेबाज दहाई के आकंडे तक नहीं पहुंच पाया।

फॉर्म में लौटे इशान किशन

इशान ने फॉर्म में लौटते हुए 25 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। आठवें ओवर में चेतन सकारिया को दो छक्के लगाने के बाद उन्होंने नौवें ओवर में मुस्ताफिजूर रहमान को पहले चौका लगाया और फिर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक और टीम की जीत की औपचारिकता पूरी की। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 22 रन की पारी खेली। इस पारी में 2 छक्के मारकर उन्होंने टी20 में 400 सिक्स पूरे कर लिए है।

rohit sharma ईशान किशन The Sootr IPL Match Rajasthan Royals प्लेऑफ मुंबई Vs राजस्थान RR vs MI ipl match desicion