मुंबई फ्रेंचाइजी आर्चर से करेगी 10 करोड़ का सालाना कॉन्ट्रैक्ट, ऑफर एक्सेप्ट तो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने लेनी होगी परमिशन

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मुंबई फ्रेंचाइजी आर्चर से करेगी 10 करोड़ का सालाना कॉन्ट्रैक्ट, ऑफर एक्सेप्ट तो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने लेनी होगी परमिशन

स्पोर्ट्स डेस्क.  मुंबई इंडियंस, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को सालाना कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करने जा रही है। मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी आर्चर को 10 करोड़ से ज्यादा का ऑफर देने का प्लान बना रही है। जिसे एक्सेप्ट करने पर आर्चर को इंग्लैंड से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए भी फ्रेंचाइजी से परमिशन लेनी होगी। इस ऑफर को एक्सेप्ट करने पर आर्चर पूरे साल दुनियाभर की लीग्स में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी से ही खेलते नजर आएंगे। हालांकि, आर्चर कोहनी में इंजरी के कारण आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो गए हैं।



आर्चर ने मौजूद आईपीएल में 5 ही मैच खेले



जोफ्रा आर्चर कोहनी में इंजरी के चलते इस आईपीएल के बीच सीजन से ही बाहर हो चुके हैं। कोहनी की इंजरी के चलते वे टीम के लिए 11 में से 5 ही मैच खेल सके और अब सर्जरी कराने के लिए टूर्नामेंट छोड़ कर चले गए। उनकी जगह मुंबई ने क्रिस जॉर्डन को इस सीजन के लिए टीम में शामिल किया है। जॉर्डन भी इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं। इन 5 मैचों में इंजरी ने आर्चर को खूब परेशान किया। वह इन मुकाबलों में 2 ही विकेट ले सके और उन्होंने 9.50 के इकोनॉमी रेट से रन भी लुटाए। हालांकि, मुंबई इंडियंस इस वक्त 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार के बाद 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।



ये भी पढ़ें...






आर्चर ने नहीं दी कन्फर्मेशन



मुंबई से सालाना कॉन्ट्रेक्ट पर तेज गेंदबाज और फ्रेंचाइजी के बीच अब तक कोई बात नहीं हुई है। अगर कॉन्ट्रेक्ट हुआ तो ये 2024 तक रहेगा। 2025 में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होगा, उस ऑक्शन से पहले ही आर्चर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा।



एशेज और वर्ल्ड कप के लिए छोड़ा आईपीएल



जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। आईपीएल के बाद जून में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 5 टेस्ट और इतने ही वनडे भी खेलने हैं। एशेज के बाद अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की ओर ध्यान देते हुए उन्होंने आईपीएल बीच में छोड़ दिया। अगर सर्जरी से पहले पूरा टूर्नामेंट खेलते तो उन्हें इंटरनेशनल मैचों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता था।



मुंबई ने 8 करोड़ में खरीदा था आर्चर को



आर्चर 2018 में पहली बार राजस्थान टीम का हिस्सा बनकर आईपीएल में शामिल हुए थे। लेकिन 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें मुंबई ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि इंजरी के चलते वे पिछले सीजन एक भी मैच नहीं खेल सके थे। इस सीजन भी वे टीम के लिए कुछ ही मैच खेल सके और अब सर्जरी के कारण टूर्नामेंट को बीच में छोड़ कर चले गए। इन सब के बावजूद मुंबई उन पर इन्वेस्ट कर सालाना कॉन्ट्रेक्ट देना चाह रही है।


Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Mumbai Indians Franchise Mumbai Indians Jofra Archer Big offer to Jofra Archer 10 crore offer to Jofra Archer मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस जोफ्रा आर्चर जोफ्रा आर्चर को बड़ा ऑफर जोफ्रा आर्चर को 10 करोड़ को ऑफर