IPL के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराया, फाइनल में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस से होगी टक्कर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
IPL के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराया, फाइनल में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस से होगी टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हरा दिया। अब फाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस की टक्कर क्वालीफायर-2 में गुजरात टाइटंस से होगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफायर-1 में जीत दर्ज करके पहले ही फाइनल में जगह बना ली है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल से बाहर हो गई है।







— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023





101 रन पर ढेर हो गई लखनऊ की टीम





चेन्नई में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर ढेर हो गई।







— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023





आकाश मधवाल रहे मैन ऑफ द मैच







— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023





मुंबई इंडियंस के लिए आकाश मधवाल ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए, आकाश मैन ऑफ द मैच रहे। ये आईपीएल के प्लेऑफ में बेस्ट बॉलिंग फिगर है। इससे पहले चेन्नई के लिए 2010 में डग बॉलिंजर ने 13 रन देकर 4 विकेट लिए थे। आकाश मधवाल ने आईपीएल का पांचवां बेस्ट स्पेल भी डाला।





सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन की पार्टनरशिप







— IndianPremierLeague (@IPL) May 24, 2023





एक वक्त पर मुंबई इंडियंस ने 38 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों में 66 रनों की पार्टनरशिप की। कैमरून ग्रीन ने 41 और सूर्यकुमार यादव ने 33 रनों की पारी खेली।





लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने की शानदार गेंदबाजी





लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए।



IPL आईपीएल IPL Eliminator Mumbai Indians beat Lucknow Super Giants Mumbai Indians win Mumbai will play Gujrat आईपीएल एलिमिनेटर मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया मुंबई इंडियंस की जीत मुंबई का गुजरात का होगा मैच