स्पोर्ट्स डेस्क. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023, सीजन 16 के 69 वें मैच में सनराजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया, लेकिन प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए रोहित की टीम को आरसीबी की हार के लिए दुआ करनी होगी। मैच में कैमरून ग्रीन ने सेंचुरी (47 गेंद में 100 रन) बनाकर नाट आउट रहे। वानखेड़े स्टेडियम में पर टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 रन बनाए थे और मुंबई को 201 रन का टारगेट दिया था। जिसे मुंबई ने 18 ओवर में 2 विकेट पर 201 रन बनाकर हासिल कर लिया।
????????#TATAIPL | #MIvSRH pic.twitter.com/HjPALv94Qr
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
रोहित के मुंबई के लिए 5000 रन पूरे
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 34वां रन लेने के साथ ही मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए 5000 रन पूरे कर लिए। उनके आईपीएल में 6100 से ज्यादा रन हैं। लेकिन बाकी रन उन्होंने डेक्कन चार्जर्स फ्रेंचाइजी के लिए बनाए हैं। इसी के साथ रोहित ने 33 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की, जो इस सीजन उनकी दूसरी फिफ्टी है। रोहित ने 37 गेंदों में 56 रन बनाए।
कैमरून की धुआंधार सेंचुरी
????????????????. ????. ????????????????????!@mipaltan stay alive in #TATAIPL 2023 courtesy of an exceptional batting display and an 8-wicket win over #SRH ????????????????#MIvSRH pic.twitter.com/t1qXyVbkqG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
पावरप्ले में किशन का विकेट गिरने के बाद मुंबई से कैमरून ग्रीन नंबर-3 पर बैटिंग के लिए उतरे। उन्होंने शुरुआती ओवरों से ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाए और कप्तान रोहित शर्मा के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। उन्होंने फिर 20 ही गेंद पर सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक भी बना लिया। वे यहां नहीं रूके और 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन बनाकर अपना शतक पूरा और इसी रन के साथ मुंबई ने मैच जीत लिया। कैमरून ने 47 गेदों में 100 रन बनाए। जिसमें 8 छक्के और 8 चौके शामिल हैं। कैमरून का साथ दे रहे सूर्यकुमार ने 16 गेदों में 25 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजी नाटआउट लौटे।
पावरप्ले में गंवाया ईशान का विकेट
इससे पहले 201 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने तीसरे ही ओवर में ईशान किशन का विकेट गंवा दिया। उनके बाद उतरे कैमरून ग्रीन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी संभाली। दोनों ने 6 ओवर में टीम का स्कोर 60 तक पहुंचा दिया।
सेंचुरी से चुके मयंक
मयंक अग्रवाल ने 32 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। यह उनके आईपीएल करियर की 13वीं और इस सीजन की पहली फिफ्टी है। वह 46 गेंदों में 83 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। मयंक अग्रवाल 17वें ओवर में ही आउट हो गए, अगर वह कुछ और ओवर टिके रहते तो आईपीएल में अपना दूसरा शतक पूरा कर लेते।
मधवाल ने लिए 4 विकेट
पहली पारी में एसआरएच के ओपनर्स मयंक अग्रवाल और विव्रांत शर्मा ने 140 रन की पार्टनरशिप की। मयंक ने 83 और विव्रांत ने 69 रन बनाए। एसआरएच से हेनरिक क्लासेन ने 13 गेंदों में 18, ग्लेन फिलिप्स ने 4 गेंदों एक, सनवीर सिंह ने 3 गेंदों पर 4 और ऐडन मार्करम ने 7 गेंदों पर 13 रन बनाए। हैरी ब्रूक गोल्डन डक पर आउट हुए। मुंबई से आकाश मधवाल (4-0-37-4) ने 4 विकेट लिए, वहीं क्रिस जॉर्डन को एक विकेट मिला।