/sootr/media/post_banners/bcd317de59d42dd1172995bcffe20cf985ed75c9eeff41999c3e676a38796878.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस ने जीत का चौका लगा दिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी और साइका इशाक के 3 विकेट के दम पर मुंबई ने यूपी को 8 विकेट से हरा दिया। हरमनप्रीत कौर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। टॉस जीतकर यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
4⃣ in 4⃣! ???? ????
The winning juggernaut continues for the @ImHarmanpreet-led @mipaltan as they beat #UPW 8 wickets! ???? ????
Scorecard ▶️ https://t.co/yTrUlbUr5D#TATAWPL | #UPWvMIpic.twitter.com/jZJYMV1ZiN
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 12, 2023
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए नाबाद 53 रन
Fantastic Fifty, Fantastic Kaur ???????? #OneFamily#MumbaiIndians#AaliRe#UPWvMIpic.twitter.com/VfxcOcepB0
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 12, 2023
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 53 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। 58 के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद मुंबई की पारी थोड़ी धीमी हो गई थी। कप्तान हरमनप्रीत कौर और नेटली सीवर ने पारी को संभाला। दोनों ने सेट होने के बाद आक्रामक बैटिंग की और मुंबई को मैच जिता दिया। हरमनप्रीत और सीवर ने 63 गेंदों में 106 रन की पार्टनरशिप की। नेटली सीवर ने 45 रन बनाए।
कप्तान कौर को मिला किस्मत का साथ
Talk about riding your luck edition, ft. @mipaltan captain @ImHarmanpreet!
Here's what happened ???? ????
Follow the match ▶️ https://t.co/yTrUlbUr5D#TATAWPL | #UPWvMIpic.twitter.com/4eNDFbNBVu
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 12, 2023
कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस मैच में किस्मत का पूरा साथ मिला। वे 7 रन पर बल्लेबाजी कर रही थीं। 11वें ओवर की तीसरी गेंद उनके लेग स्टंप को छूती हुई गुजरी। स्टंप्स की LED लाइट्स कुछ देर के लिए जलीं, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट होने से बच गईं। यूपी की खिलाड़ी निराश हो गईं। इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने 33 गेंदों में 53 रन की मैच विनिंग पारी खेली।