28 सितंबर को आईपीएल 2021 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने किंग्स इलेवन पंजाब (PBKS) को 6 विकेट से हराया। मुंबई (Mumbai Indians) ने लगातार तीन हार के बाद जीत दर्ज की है। मुंबई की जीत के हीरो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रहे जिन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 40 रन की पारी खेली। इससे पहले पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 29 गेंदों में 42 रन एडेन मार्करम ने बनाए। साथ ही दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 28 रनों की पारी खेली।
पांड्या ने शमी के ओवर में ठोके 17 रन
पंजाब ने 136 रनों का टारगेट दिया, जिसे मुंबई की टीम ने ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पांड्या ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर नाबाद 40 रनों की आक्रामक पारी खेली, उनके अलावा पोलार्ड ने भी 7 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 15 रन बनाए। सौरभ तिवारी 45 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मुंबई को 2 ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरुरत थी, जिसे पांड्या ने 19वें ओवर में भी हासिल कर लिया। उन्होंने शमी के एक ओवर में 17 रन बनाए।
पंजाब की बल्लेबाजी फेल
पंजाब की पारी शुरुआत से ही धीमी रही। केएल राहुल (21), क्रिस गेल (1) और निकोलस पूरन (2) जैसे धुरंधर सस्ते में लौटे। एडन मार्करम (42) और दीपक हुड्डा (28) के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने टीम को मुकाबले की स्थिति में पहुंचाया।