MANCHESTER. भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज (India-England ODI Series) के तीसरे मैच में टीम इंडिया (team India) ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने आठ साल बाद इंग्लैंड को हराया। इससे पहले टीम इंडिया ने 2014 में जीत हासिल की थी। ये मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड (Manchester's Old Trafford) में खेला जा रहा है।
इंग्लैंड टीम ने की पहले बैटिंग
मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों में टॉस किया गया। इंग्लैंड की टीम टॉस हार गई। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन ही बना पाई। इसके जबाव में टीम इंडिया ने 42.1ओवर में 5 विकेट खोकर इंग्लैंड का दिया टारगेट हासिल किया।
टीम इंडिया ने की जीत हासिल
टीम इंडिया ने 38 रन के स्कोर तक 3 और 72 रन के स्कोर तक चार विकेट गंवा दिए। शिखर धवन 1, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली 17-17 रन ही बना सकें। सूर्यकुमार यादव भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पंत और हार्दिक ने 133 रन बनाए। जिस समय हार्दिक आउट हुए तब टीम इंडिया का स्कोर 205 था। इसके बाद पंत ने अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत दिला दी।
दोनों टीमें
- टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कैप्टन), मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव,शिखर धवन, विराट कोहली,युजवेंद्र चहल , ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमीऔर रवींद्र जडेजा ।