BIRMINGHAM:भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रांज सहित 61 मेडल जीते, समापन समारोह में दिखा अलग-अलग देशों का कल्चर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
BIRMINGHAM:भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रांज सहित 61 मेडल जीते, समापन समारोह में दिखा अलग-अलग देशों का कल्चर

Birmingham. इंग्लैंड (England) के बर्मिंघम में 8 जुलाई (सोमवार) को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022(Commonwealth Games 2022) का एलेक्जेंडर स्टेडियम (Alexander Stadium)में समापन (ending)किया गया। इसमें देश के अलग-अलग कोनो से पॉपुलर कलाकार आए थे। इसके साथ रंगारंग समापन समारोह में पहलुओं का दिखाया गया। इसमें औद्योगिक क्रांति के दौर और अलग-अलग देशों के कल्चर की झलक दिखाई गई। 





11 दिन तक चला कॉमनवेल्थ गेम्स





कॉमनवेल्थ गेम्स 29 जुलाई (शुक्रवार) को शुरू हुआ था। 22वां कॉमनवेल्थ गेम्स 11 दिन तक चला। इसमें  72 देशों के 5 हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल थे। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में  20 गेम्स में कुल 280 इवेंट्स हुए। इंडिया के 213 मेंबर्स ने इसमें पार्टिसिपेट किया। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी शामिल थे। कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन,टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, महिला क्रिकेट,नेटबॉल,हॉकी,लॉन बॉल्स, स्क्वॉश समेत कई अन्य खेल खिलाड़ियों शामिल थे। 





बर्मिंघम की रॉक स्टार ने दी शानदार परफॉर्मंस 





कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह में कई म्यूजिकल परफॉर्मंस हुई। इसमें पंजाबी एमसी, सिंगर अपाचे इंडियन,पॉप बैंड 40 समेत कई अन्य शामिल थे। इनका परफॉर्मंस देख वहां मौजूद लोग खूब एन्जॉय करते नजर आए। बर्मिंघम की रॉक स्टार ओजी ओस्बौर्ने,जोर्जा स्मिथ ने भी शानदार परफॉर्मंस दी। 





किसने कितने मेडल किए अपने नाम 







  • पहला स्थान-ऑस्ट्रेलिया ,178 मेडल



  • दूसरा स्थान-इंग्लैंड, 176 मेडल


  • तीसरा स्थान-कनाडा, 92 मेडल


  • चौथा स्थान-भारत,61 मेडल 






  • भारत चौथे स्थान पर रहा। इसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रांज शामिल है।





    2026 में होगा अगला कॉमनवेल्थ गेम्स





    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगला  कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2026 में होगा। ये ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में आयोजित किया जाएगा। 







    इंडिया Delhi ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स Commonwealth Games 2022 Alexander Stadium Board of Cricket Control in India बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया एलेक्जेंडर स्टेडियम समापन