क्रिकेट: शास्त्री की विदाई? गांगुली बोले- द्रविड़ की परमानेंट कोच बनने में दिलचस्पी नहीं

author-image
एडिट
New Update
क्रिकेट: शास्त्री की विदाई? गांगुली बोले- द्रविड़ की परमानेंट कोच बनने में दिलचस्पी नहीं

मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया जा सकता है। इस बात के संकेत खुद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिए है। रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है।

क्या बोले गांगुली

द टेलीग्राफ से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि कोच को लेकर फिलहाल राहुल द्रविड़ से कोई बात नहीं की है। मैं समझता हूं कि उन्हें (राहुल द्रविड़) परमानेंट तौर पर काम करने (कोच पद के लिए) कोई दिलचस्पी नहीं है। हालांकि, हमने भी कभी इसके बारे में उनसे कोई बात नहीं की। जब हम इस बारे में (कोच पद को लेकर) सोचेंगे, तब देखा जाएगा कि क्या होता है।

शास्त्री कॉन्ट्रैक्ट जारी नहीं रखना चाहते

हेड कोच रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो शास्त्री भी आगे कॉन्ट्रैक्ट जारी नहीं रखना चाहते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि NCA के डायरेक्टर द्रविड़ को टीम का नया हेड कोच बनाया जा सकता है। हालांकि, द्रविड़ पहले ही ये साफ कर चुके हैं कि वे टीम इंडिया के अगले कोच नहीं होंगे। उन्होंने कहा था, वह NCA में अपनी भूमिका को जारी रखेंगे।

द्रविड़ की कोचिंग में मिली सफलता

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय अंडर-19 और इंडिया ए की टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम रनर-अप रही थी, जबकि 2018 में द्रविड़ की कोचिंग में टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुई थी। हाल ही में श्रीलंका के दौरे पर भी द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था और टीम वनडे सीरीज जीतने में सफल रही थी।

next coach who BCCI Cricket t20 टी-20 वर्ल्ड कप World Cup Team India अध्यक्ष सौरव गांगुली next coach of team india ab kon hoga india ka coach who is the next coach of India