वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में निकहत-लवलीना ने भी जीते गोल्ड, भारतीय खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में निकहत-लवलीना ने भी जीते गोल्ड, भारतीय खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन

NEW DELHI. दिल्ली में आयोजित वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। निकहत जरीन ने भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है। 50 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में निकहत ने वियतनाम की गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया.।वहीं 75 किलो भारवर्ग में लवलीना बोरगोहेन भी ऑस्ट्रेलिया की कैटलीन पार्कर को 5-2 से हराकर गोल्ड जीतने में सफल रहीं। भारत ने इस विश्व चैंपियनशिप में कुल चार गोल्ड मेडल जीते। 




— Boxing Federation (@BFI_official) March 26, 2023



ऐसे जीती निकहत 



निकहत जरीन ने पहले राउंड में कुछ अच्छे वार किए। वहीं वियतनाम की टैम ने भी हिम्मत नहीं हारी और कुछ सॉलिड अपर कट लगाए। इसके बावजूद पहले राउंड में रेफरी ने सर्वसम्मति से निकहत के पक्ष में प्वाइंट दिए। निकहत को दूसरे दौर में अच्छी टक्कर मिली। टैम ने 3-2 से राउंड जीता। फाइनल राउंड में दोनों मुक्केबाजों के बीच एक बार फिर कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस तीसरे राउंड में निकहत ने विपक्षी खिलाड़ी से दूर रहने का प्रयास किया और आक्रमण के साथ-साथ बेहतर डिफेंस के दम पर टैम को पराजित किया।



वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो गोल्ड जीतने वाली दूसरी भारतीय है निकहत 



निकहत वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो गोल्ड जीतने वाली महज दूसरी भारतीय महिला बॉक्सर हैं। 26 साल की निकहत ने पिछले साल भी वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। भारतीय दिग्गज एमसी मेरीकॉम ने इस चैम्पियनशिप में रिकॉर्ड 6 बार गोल्ड मेडल (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018) जीते हैं। वहीं सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006), लेखा केसी (2006), नीतू घनघस (2023) और स्वीटी बूरा (2023) भी इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय बॉक्सर हैं। 



लवलीना ने सेमीफाइनल में चीन की ली कियान को 4-1 से हराया था



लवलीना बोरगोहेन ने वुमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में चीन की ली कियान को 4-1 से हराया था। ऐसे में उनका मनोबल फाइनल में काफी ऊंचा था, जिसका फायदा उनको मिला और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर को मात देकर खिताबी जीत हासिल की। इससे पहले भारत की झोली में कई और पदक आ चुके हैं। 


Women World Boxing Championship World Championship Nikhat-Lovlina won gold India third gold वूमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप विश्व चैंपियनशिप निकहत-लवलीना ने जीते गोल्ड भारत को तीसरा गोल्ड