/sootr/media/post_banners/a19d2553090bc2ee13f5877baf9c663d2f512f849bc07c69d142abc652b8bef3.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. बर्लिन में हो रही वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में भारत ने तीसरा गोल्ड जीत लिया है। ओजस प्रवीण ने भारत को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया। चैंपियनशिप में भारत के मेडल की संख्या 15 हो गई है। इससे पहले अदिति स्वामी ने गोल्ड मेडल जीता था। वे वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक सीजन में 2 टाइटल जीतने वाली दुनिया की पहली आर्चर बन गई हैं।
फाइनल में प्रवीण के सभी तीर निशाने पर
First Indian man to win an individual world title. ????????????#ArcheryNews#WorldArchery@truball_axcelpic.twitter.com/A4PzqqIHGe
— World Archery (@worldarchery) August 5, 2023
मेन्स कंपाउंड कैटेगरी के फाइनल में ओजस प्रवीण ने शानदार तीरंदाजी की। उन्होंने 150 में से 150 पॉइंट हासिल किए। ओजस प्रवीण के सभी के सभी तीर एकदम सही निशाने पर लगे।
फाइनल में अदिति ने सिर्फ 1 पॉइंट गंवाया
Aditi Swami starts with ????#WorldArcherypic.twitter.com/tMV3xFltCj
— World Archery (@worldarchery) August 5, 2023
17 साल की अदिति स्वामी ने फाइनल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 सेट के फाइनल में सिर्फ 1 तीर 9 अंक पर मारा। बाकी के सारे तीर अदिति स्वामी ने 10-10 अंक पर मारे। अदिति ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन एंड्रिया बकेरा को हराया। अदिति ने 149-147 से जीत हासिल की।
अदिति स्वामी और एंड्रिया का मुकाबला
This is just the beginning for the NEW world champion.
@TRUBALLAXCEL #ArcheryNews#WorldArcherypic.twitter.com/xepBqZfW7R
— World Archery (@worldarchery) August 5, 2023
अदिति ने पहले सेट में 3 परफेक्ट 10 लगाकर 30 पॉइंट हासिल किए। वहीं मैक्सिको की आर्चर एंड्रिया ने 29 पॉइंट हासिल किए। अदिति स्वामी ने दूसरे, तीसरे और चौथे सेट में भी परफेक्ट-10 बनाए। आखिरी सेट के पहले तीर से 9 पॉइंट आए। अदिति स्वामी ने 150 में से 149 पॉइंट हासिल किए। एंड्रिया बकेरा ने पहले सेट में 1 पॉइंट से पिछड़ने के बाद दूसरे सेट में 30 पॉइंट हासिल किए। तीसरे और चौथे सेट में उन्हें 29-29 पॉइंट मिले। 5वें सेट में 30 पॉइंट लेने के बाद भी एंड्रिया मुकाबला हार गईं।
ज्योति ने देश को दिलाया ब्रॉन्ज
वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप की विमेंस कंपाउंड इंडिविजुअल कैटेगरी में ज्योति सुरेखा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।