1 साल में कोहली ने कमाए इतने पैसे, सबसे ज्यादा कमाई वाले प्लेयर्स में 61वें नंबर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
1 साल में कोहली ने कमाए इतने पैसे, सबसे ज्यादा कमाई वाले प्लेयर्स में 61वें नंबर

Mumbai. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही आइपीएल ( IPL-2022) में कुछ खास प्रदर्शन ना कर पाए हों, लेकिन इससे उनकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, स्पोर्ट्स बिजनेस वेबसाइट ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इसमें कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में 61वें पायदान पर हैं। इस सूची में कोहली इकलौते क्रिकेटर और भारतीय खिलाड़ी हैं।



इतनी कमाई की



सूत्रों के मुताबिक, विराट ने इस साल ऐड (Add), सैलरी (salary)और इनामी राशि (reward amount) से कुल मिलाकर 262 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसमें 22 करोड़ रुपए उन्होंने सैलरी और इनामी राशि से कमाए, जबकि 240 करोड़ रुपए उन्हें ऐड के जरिए मिले।



इन ब्रांड्स से जुड़े है कोहली



IPL-2022 भले ही कोहली के लिए कुछ खास ना रहा हो, लेकिन उनके पास ढेरों ऐड हैं। इन दिनों कोहली उबर इंडिया, MRF टायर्स, विक्स, प्यूमा, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), MPL, ब्लू स्टार समेत कई अन्य बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं। क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन ना देने के बाद भी वे डिमांड में है। 



2021 से अब तक इतने मैच खेले



कोहली ने 2021 से अभी तक 14 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके बैट से 30 के एवरेज से 725 रन निकले। उन्होंने 5 हाफ सेंचुरी लगाईं और एक भी शतक नहीं लगाया है। वहीं, 9 वनडे मैचों में विराट ने 4 हाफ सेंचुरी की मदद से 271 रन बनाए।



ये पहले नंबर पर 



एक साल से कमाई के मामले में अमेरिका के बास्केटबॉल प्लेयर लेब्रॉन जेम्स (Lebron James) टॉप पर हैं। उन्होंने ऐड और सैलरी से कुल 982 करोड़ रुपए की कमाई की है। दूसरे नंबर पर अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) हैं। उन्होंने 944 करोड़ रुपए की कमाई की।


India विराट कोहली virat kohli टीम इंडिया इंडिया lionel messi Mumbai Salary सैलरी आइपीएल IPL 2022 Add reward amount Hero Motocorp Lebron James ऐड इनामी राशि हीरो मोटोकॉर्प लेब्रॉन जेम्स लियोनेल मैसी