अब थर्ड अंपायर ही फैसला करेगा कि कैच सही है या नहीं, फील्ड अंपायर सॉफ्ट सिग्नल भी नहीं देगा; WTC फाइनल से होगी नए नियम की शुरुआत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
अब थर्ड अंपायर ही फैसला करेगा कि कैच सही है या नहीं, फील्ड अंपायर सॉफ्ट सिग्नल भी नहीं देगा; WTC फाइनल से होगी नए नियम की शुरुआत

स्पोर्ट्स डेस्क. आईसीसी अब सॉफ्ट सिग्नल के नियम को खत्म करने जा रही है। अब कन्फ्यूजन वाले कैच का फैसला थर्ड अंपायर ही देगा। फील्ड अंपायर सॉफ्ट सिग्नल भी नहीं देगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से इस नए नियम की शुरुआत होगी। फील्ड अंपायर सीधे थर्ड अंपायर को रेफर करेगा और सॉफ्ट सिग्नल भी नहीं देगा। कन्फ्यूजिंग कैच में कई बार फील्ड अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल को मानने से विवादित आउट दिए गए हैं। इसलिए अब आईसीसी कैच को लेकर सॉफ्ट सिग्नल के नियम को बदलने जा रही है।



क्या होता है सॉफ्ट सिग्नल?



मैच के दौरान अगर फील्ड अंपायर कोई कैच थर्ड अंपायर के पास रेफर करता है तो उसे सॉफ्ट सिग्नल के जरिए अपनी राय बतानी होती है। अब कन्फ्यूजिंग कैच को लेकर फील्ड अंपायर के फैसले को थर्ड अंपायर तब तक नहीं बदल सकता, जब तक उसके पास कन्क्लूसिव एविडेंस ना हो। अगर थर्ड अंपायर के पास एविडेंस नहीं होते हैं तो ऐसे में फील्ड अंपायर के सॉफ्ट सिग्नल को ही फाइनल डिसीजन मान लिया जाता है।



अब क्या होगा बदलाव?



सॉफ्ट सिग्नल हमेशा से क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय रहा है। इसके पक्ष में गए फैसलों पर विवाद भी हुआ। इसलिए सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली ICC क्रिकेट कमेटी ने इसे खत्म करने का सुझाव दिया था। अब ICC ने क्रिकेट कमेटी के सुझाव को मानकर सॉफ्ट सिग्नल के फैसले को खत्म करने का फैसला किया है। अब इससे थर्ड अंपायर तकनीक की मदद से रिव्यू करके कन्फ्यूजिंग कैच पर फैसला करेगा और उसे ही सही माना जाएगा।



सॉफ्ट सिग्नल को लेकर हुए विवाद



इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट




— Waqar Younis (@waqyounis99) December 12, 2022



पिछले साल इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर खेले गए 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील को सॉफ्ट सिग्नल के आधार पर आउट दे दिया गया था। इस टेस्ट में पाकिस्तान 26 रन से हार गया था। गेंद सऊद के बल्ले से लगकर कीपर पोप के पास गई थी और पोप ने डाइव लगाकर कैच लिया। कैच को लेकर कन्फ्यूजन था, इसलिए इसे थर्ड अंपायर को रेफर किया गया। सॉफ्ट सिग्नल आउट दिया गया था, लेकिन रिव्यू में गेंद जमीन को छूती हुई दिखाई दे रही थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी सवाल उठाए थे।



ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टेस्ट




— Ben Stokes (@benstokes38) January 4, 2023



इस साल ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान सॉफ्ट सिग्नल को लेकर विवाद हुआ था। इसमें टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को सॉफ्ट सिग्नल के तहत कैच आउट दिया गया था। लाबुशेन का कैच स्लिप में पकड़ा गया, इस कैच को लेकर कन्फ्यूजन था। सॉफ्ट सिग्नल में आउट दिया गया था, लेकिन कन्क्लूसिव एविडेंस मिलने के बाद थर्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मांग की थी कि सॉफ्ट सिग्नल के नियम को खत्म करके थर्ड अंपायर को ही कैच को लेकर फैसला करना चाहिए।



ये खबर भी पढ़िए..



सुनील गावस्कर ने बीच मैदान में धोनी का फैन बनकर शर्ट पर लिया ऑटोग्राफ, पेन भी किसी से मांगा था, धोनी को बताया सदियों का खिलाड़ी



ICC ने किया एक और बदलाव



आईसीसी एक और बदलाव करने जा रही है। WTC फाइनल के दौरान दिन के ओवर पूरे होने में अगर नेचुरल लाइट में कोई परेशानी आ रही है तो फील्ड अंपायर फ्लड लाइट्स ऑन करा सकता है।


ICC आईसीसी ICC will change the rule of catch third umpire will give catch out field umpire will not give soft signal confusing catch कैच का नियम बदलेगी आईसीसी थर्ड अंपायर देगा कैच आउट फील्ड अंपायर नहीं देगा सॉफ्ट सिग्नल कन्फ्यूजिंग कैच