तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ''स्ट्रेस फ्रैक्चर'' के कारण आईपीएल 2023 से हुए बाहर, 31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ''स्ट्रेस फ्रैक्चर'' के कारण आईपीएल 2023 से हुए बाहर, 31 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 

NEW DELHI. राजस्थान रॉयल्स ने 17 फरवरी, शुक्रवार को बताया कि 26 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, प्रसिद्ध फिलहाल 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' को लेकर रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा था कि प्रसिद्ध इस समय 'स्ट्रेस फ्रैक्चर' का सामना कर रहे हैं और उन्हें सर्जरी की जरूरत है। आईपीएल का आगामी सीजन 31 मार्च से शुरू होगा। 



प्रसिद्ध के रिप्लेसमेंट की मांग की जाएगी



सर्जरी के बाद कृष्णा को रिहैबिलिटेशन में काफी समय लगेगा। उन्होंने फ्रेंचाइजी को बता दिया है कि वह आईपीएल के आगामी सीजन में नहीं खेल पाएंगे। फ्रेंचाइजी ने कहा कि प्रसिद्ध के रिप्लेसमेंट की मांग की जाएगी। रिप्लेसमेंट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। टीम के पास कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, केएम आसिफ, ओबेड मैककॉय, ट्रेंट बोल्ट और जेसन होल्डर जैसे तेज गेंदबाज अभी भी हैं।



ये भी पढ़ें...






प्रसिद्ध ने 17 मुकाबलों में लिए थे 19 विकेट



2022 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। प्रसिद्ध ने 17 मुकाबलों में 19 विकेट लेकर फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खड़े उतरे थे। पिछली बार टीम फाइनल में पहुंची थी। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में उद्घाटन सत्र के बाद पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, उसे खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।



हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी में होगी टक्कर



आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। इसका मतलब है कि युवा स्टार हार्दिक पांड्या के सामने पहले ही मैच में अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की चुनौती होगी। 28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। राजस्थान की टीम अपना पहला मैच दो अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।



52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे



52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। उसके बाद प्लेऑफ के चार मैच खेले जाएंगे। इस तरह टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे। 18 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) होंगे। देश भर के कुल 12 मैदानों पर सारे मुकाबले खेले जाएंगे। एक टीम लीग दौर में सात मैच अपने घरेलू मैदान और सात मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी।


31 मार्च से आईपीएल स्ट्रेस फ्रैक्चर आईपीएल से बाहर प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा stress fracture IPL from 31 March स्पोर्ट्स न्यूज़ famous krishna out of ipl fast bowler famous krishna Sports News