पाकिस्तान की आयशा नसीम ने क्रिकेट को कहा अलविदा, मार्च में खेला था विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप, वजह जानकर चौंक जाएंगे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पाकिस्तान की आयशा नसीम ने क्रिकेट को कहा अलविदा, मार्च में खेला था विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप, वजह जानकर चौंक जाएंगे

स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान की युवा टैलेंटेड खिलाड़ी आयशा नसीम (18) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। संन्यास की वजह सुनकर आप चौंक जाएंगे। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को भेजे पत्र में लिखा है कि 'मैं क्रिकेट छोड़ रही हूं, मैं इस्लाम के अनुसार अपना जीवन आगे जीना चाहती हूं।' अब सवाल उठ रहा है कि क्या क्रिकेट खेलना इस्लाम के खिलाफ है। जिसकी वजह से एक युवा क्रिकेटर ने अपने आठ साल के शानदार इंटरनेशनल करियर से तौबा कर दी!



15 साल की उम्र में किया था डेब्यू



15 साल की उम्र में आयशा ने साल 2020 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान डेब्यू किया था। उन्हें थाईलैंड के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला था। अब तक वह पाकिस्तान के लिए 30 टी-20 और 4 वनडे मैच खेल चुकी हैं। उन्होंने 30 टी-20 मैचों में 128.12 की स्ट्राइक रेट से 369 रन बनाए, जबकि 4 वनडे मैचों में 89.89 की स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए।



ये भी पढ़ें...



भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को कैंडी में मुकाबला, एशिया कप का ड्राफ्ट शेड्यूल पीसीवी ने एसीसी को भेजा



लंबे छक्के थे आयशा की पहचान



आयशा को स्पेशलिस्ट पावर हिटर बैटर के तौर पर जाना जाता था। उनकी तेज बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह 30 टी-20 मैचों में 18 छक्के और 20 चौके जड़ चुकी थीं। वह पाकिस्तान महिला टीम के लिए टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे अनुभवी आगे निदा दार ही हैं। निदा ने 130 मैचों में 27 छक्के लगाए हैं। आयशा 2-3 साल और टी-20 क्रिकेट खेलतीं तो जरूर ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेतीं।



आयशा ने भारत के खिलाफ लगाया था 81 मीटर लंबा छक्का



उन्होंने भारत के खिलाफ 2023 के विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 81 मीटर लंबा छक्का लगाया था। यह टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का था। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में भी 79 मीटर लंबा छक्का लगाया था।



पाक के लिए दो टी-20 वर्ल्ड कप खेली



आयशा ने पाकिस्तान के लिए 2020 और 2023 में 2 बार विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप खेले हैं। हालांकि, उन्हें 3 मैचों में ही खेलने का मौका मिला। इनमें उन्होंने 181.48 के स्ट्राइक रेट से 49 रन बनाए थे।



वसीम अकरम ने की थी तारीफ



पाकिस्तान दिग्गज वसीम अकरम भी उनकी तारीफ कर चुके थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में उनकी पावर हिटिंग देख अकरम ने सोशल मीडिया पर कहा था, 'आयशा नसीम बेहद टैलेंटेड खिलाड़ी हैं।


वसीम अकरम ने की थी आयशा की प्रशंसा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आयशा नसीम ने क्रिकेट का अलविदा कहा पाक क्रिकेटर आयशा नसीम का संन्यास Wasim Akram had praised Ayesha Pakistan Cricket Board Ayesha Naseem said goodbye to cricket Cricket News Retirement of Pak cricketer Ayesha Naseem क्रिकेट न्यूज