भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर पाक ने रखी शर्त, पीसीबी ने कहा- BCCI चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को पाक भेजने की गांरटी दे 

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर पाक ने रखी शर्त, पीसीबी ने कहा- BCCI चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को पाक भेजने की गांरटी दे 

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नई शर्त रखी है। बोर्ड ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप खेलने तब ही भारत आएगी जब बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया को पाक में खेलने की लिखित गारंटी देगा। इसका सीधा आशय है पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी बीसीसीआई सचिव जय शाह से लिखित में गारंटी लेने चाहते हैं।



एशिया कप के मैच दुबई में नहीं हुए तो पाक नाम वापस लेगा



पीसीबी सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले नजम सेठी पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों से एशिया कप में हिस्सा लेने को लेकर मिले थे। सेठी ने अधिकारियों से पाक के एशिया कप में हिस्सेदारी को लेकर चर्चा की। सेठी के मुताबिक अगर दुबई और लाहौर में एशिया कप के मैच नहीं खेले गए तो पाकिस्तान एशिया कप से अपना नाम वापस ले सकता है। सेठी सरकार से चर्चा करने के बाद ही एशिया क्रिकेट काउंसिल को अपना फाइनल डिसीजन बताएंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की अगर एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में नहीं हुआ तो वह किसी भी इवेंट में भाग नहीं लेंगे। हाइब्रिड मॉडल में एशिया कप पाकिस्तान में ही होगा, लेकिन भारत के मैच यूएआई में खेले जाएंगे।



ये भी पढ़ें...








5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है वर्ल्ड कप



वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है और इसके लिए 12 वेन्यू शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं। इनमें चेन्नई और कोलकाता भी शामिल हैं। इसके अलावा अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई में भी मैच होंगे।



एशिया कप पर सेठी जल्द लेंगे अंतिम फैसला



पीसीबी सूत्रों के मुताबिक, सेठी अब (एसीसी) के आगे एशिया कप को लेकर अपना अंतिम फैसला लेंगे। सेठी अब देरी नहीं चाहते हैं। सेठी चाहते है की मैच पाकिस्तान में ही हो या फिर पाकिस्तान एशिया कप में हिस्सा नहीं ले।



8 मई को कर सकते हैं बैठक



बीसीसीआई सचिव और एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने कहा था कि एशिया कप में टीम इंडिया के मैच पाकिस्तान के बजाय दूसरे देश में कराने को लेकर पीसीबी के प्रस्ताव पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। अन्य देशों से भी उनके फीडबैक लिए जा रहे हैं। उस फीडबैक के आधार पर ही अगला फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक सेठी 8 मई को दुबई के लिए रवाना होने वाले हैं, जहां वे एसीसी और आईसीसी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।



पाक 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने आ चुका है



टीम इंडिया राजनीतिक कारणों से पाकिस्तान नहीं जाती है, लेकिन पिछले 10 सालों में पाकिस्तान की टीम 2016 का टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आ चुकी है। बाइलैट्रल सीरीज ना होने के कारण 2007 के बाद दोनों के बीच कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है।


पीसीबी ने बीसीसीआई के सामने रखी शर्त चैंपियंस ट्रॉफी पाक में भारत में वर्ल्ड कप को लेकर पाक की शर्त PCB put condition in front of BCCI Champions Trophy in Pakistan Pakistan's condition regarding World Cup in India स्पोर्ट्स न्यूज़ Sports News
Advertisment