इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में इंडिया-A की शर्मनाक हार, पाकिस्तान-A ने 128 रन से दी शिकस्त; निशांत संधू रहे मैन ऑफ द टूर्नामेंट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में इंडिया-A की शर्मनाक हार, पाकिस्तान-A ने 128 रन से दी शिकस्त; निशांत संधू रहे मैन ऑफ द टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क. इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में इंडिया-A को पाकिस्तान-A ने 128 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान-A के शतकवीर तैय्यब ताहिर मैन ऑफ द फाइनल और भारत-A के निशांत संधू मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे। इंडिया-A में ज्यादातर वे खिलाड़ी थे, जिन्होंने IPL में काफी सुर्खियां बटोरी थीं।




— Umais Malik ???????? (@theRealUmais) July 23, 2023



224 रन पर ढेर हुई इंडिया-A



इंडिया-A के कप्तान यश धुल ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान-A ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया-A 40 ओवर में 224 रन पर ढेर हो गई।




— BCCI (@BCCI) July 23, 2023



पाकिस्तान ने दूसरी बार जीता खिताब



पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप टूर्नामेंट लगातार दूसरी बार जीता है। पाकिस्तान की टीम 2019 में भी चैंपियन बनी थी। फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। वहीं भारत ने 2013 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पाकिस्तान-A को हराकर खिताब जीता था।



अभिषेक शर्मा की फिफ्टी, कप्तान यश धुल के 39 रन



353 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 51 गेंदों में 61 रन बनाए। साईं सुदर्शन 29 रन बनाकर आउट हो गए। निक जोश भी 11 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। यश धुल ने 39 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए चाइनामैन सुफियान मुकीम ने 3 विकेट लिए। मेहरान मुमताज और मोहम्मद वसीम जूनियर को 2-2 विकेट मिले।



तैय्यब ताहिर ने लगाया शतक, फरहान-अयूब की फिफ्टी




— ISHU FOOTCRIC ????????️????????????️ (@FOOTCRIC456485) July 23, 2023



टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान के लिए तैय्यब ताहिर ने शतक लगाया। उन्होंने 71 गेंद में 108 रन की पारी खेली। साहिबजादा फरहान ने 65 और सैम अयूब ने 59 रन बनाए। इंडिया-A की ओर से राजवर्धन हंगरगेकर और रियान पराग ने 2-2 विकेट झटके। हर्षित राणा, मानव सुथार और निशांत सिंधु को 1-1 विकेट मिला।




— Cricket SuperFans (@cricketrafi) July 23, 2023


निशांत संधू पाकिस्तान-ए ने इंडिया-ए को हराया इमर्जिंग एशिया कप फाइनल इमर्जिंग एशिया कप Nishant Sandhu Pakistan-A beat India-A Emerging Asia Cup Final Emerging Asia Cup