स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से लिखित आश्वासन मांगा है। पाकिस्तान चाहता है कि आईसीसी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा की गारंटी दे। वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा। पाकिस्तान 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगा। पाकिस्तान नॉकआउट से पहले भारत में 9 मैच खेलेगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने बनाई कमेटी
पाकिस्तान सरकार कप्तान बाबर आजम के साथ वर्ल्ड कप में एक सिक्योरिटी डेलिगेशन भेज सकता है। पीएम शहबाज ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी का रिव्यू लेने के लिए एक कमेटी बनाई है। कमेटी का गठन हाई लेवल सिक्योरिटी टीम भेजने के लिए किया गया है। ये डेलिगेशन पाकिस्तान टीम के साथ सभी वेन्यू पर जाएगी और सिक्योरिटी और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी।
14 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच
वर्ल्ड कप में पहले पाकिस्तान और भारत का मौच 15 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन अब इसकी तारीख बदल दी गई है। भारत-पाक का मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के मैच की तारीख भी बदल दी गई है। ये मैच 12 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन अब 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ मैच से पहले 3 दिनों का गैप मिलेगा।
ICC जल्द जारी करेगी नया शेड्यूल
भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। आईसीसी ने जून के आखिर में इसका शेड्यूल जारी किया था। दूसरे टीमों के मैचों का समय भी बदला जा सकता है, इसलिए आईसीसी जल्द ही नया शेड्यूल जारी कर सकती है।
ये खबर भी पढ़िए..
ICC ने खारिज की थी पाकिस्तान की वेन्यू बदलवाने की मांग
पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में अपने 2 लीग मैच के वेन्यू बदलवाना चाहता था, लेकिन ICC और BCCI ने उसकी मांग खारिज कर दी थी। मांग खारिज करने का कारण ये था कि पाकिस्तान ने वेव्यू बदलने की वजह नहीं बताई थी।