स्पोर्ट्स डेस्क. दुनिया की नंबर-1 पाकिस्तान टीम ने बुधवार, 30 अगस्त को एशिया कप के अपने अभियान का धमाकेदार आगाज किया। पाक ने शुरुआती मुकाबले में नेपाल को 238 रन से रौंद दिया। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह सबसे बड़ी जीत है। पाक के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 342 रन बनाए, जवाब में नेपाल की टीम आधे से भी कम ओवर (23.4 ओवर) में 104 रन पर ढेर हो गई। नेपाल की ओर से सबसे ज्यादा 28 रन सोमपाल कामी (28-46-4-0) ने बनाए। टूर्नामेंट का दूसरा मैच गुरुवार, 31 अगस्त को दोपहर तीन बजे से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा।
बाबर-इफ्तिखार के शतक
मुल्तान के मैदान पर पाकिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम ने 131 गेंदों में 151 रन बनाए, जबकि इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रनों का योगदान दिया। दोनों के बीच 214 रनों की पार्टनरशिप हुई। मोहम्मद रिजवान ने 44 रनों का योगदान दिया। बाबर ने अपनी पारी में 131 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और 4 छक्के जमाए। वहीं, इफ्तिखार ने 71 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के जमाए।
बाबर ने तोड़ा हाशिम अमला का रिकॉर्ड
बाबर सबसे तेज 19 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने। बाबर ने 102 पारियों में इतने शतक जमाए हैं। उन्होंने हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा। अमला ने 104 पारियों में 19 शतक जमाए थे।
बाबर-रिजवान ने पाक को संभाला
पाकिस्तान ने 7वें ओवर तक ही दोनों ओपनर्स के विकेट के गंवा दिए। तीसरे नंबर पर कप्तान बाबर आजम और चौथे नंबर पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान बैटिंग करने आए। दोनों ने पाकिस्तान की पारी संभाली और 75 गेंद पर फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। रिजवान 24वें ओवर में 44 रन बनाकर रन आउट हुए और दोनों की साझेदारी टूटी। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 106 गेंद पर 86 रन जोड़े।
रिजवान ने बल्ला क्रीज में नहीं टिकाया, थ्रो स्टंप्स में लगा...आउट
मोहम्मद रिजवान 44 रन बनाकर रन आउट हुए। उन्हें लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा। 24वें ओवर की चौथी गेंद पर रन दौड़ते हुए रिजवान ने क्रीज में अपना बल्ला नहीं टिकाया। फील्डर ने थ्रो किया और गेंद सीधा स्टंप्स से जा लगी। रिप्ले में रिजवान आउट नजर आए। रिजवान ने बाबर आजम के साथ 106 गेंद पर 86 रन की पार्टनरशिप की। इस साझेदारी में बाबर ने 36 रन जोड़े।