पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 6 विकेट से हराया, 5 विकेट लेने वाले नसीम शाह मैन ऑफ द मैच

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले वनडे में 6 विकेट से हराया, 5 विकेट लेने वाले नसीम शाह मैन ऑफ द मैच

स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को कराची वनडे में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 256 रनों का टारगेट दिया था जिसे पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर 48.1 ओवर में हासिल कर लिया। रिजवान, बाबर और फखर जमान ने फिफ्टी लगाई। 5 विकेट चटकाने वाले नसीम शाह मैन ऑफ द मैच रहे।




— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 9, 2023



रिजवान के दम पर जीता पाकिस्तान



256 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने पावरप्ले में ही पहला विकेट गंवा दिया। इमाम-उल-हक 11 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर और फखर जमान ने 78 रनों की साझेदारी की। फखर ने 56 और बाबर ने 66 रनों की पारी खेली। फखर के आउट हो जाने के बाद बाबर ने रिजवान के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान ने 77 रनों की पारी खेली।



48.1 ओवर में जीती पाकिस्तानी टीम



रिजवान ने हारिस सोहेल के साथ 64 रनों की पार्टनरशिप की और पाकिस्तान को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। पाकिस्तान ने 48.1 ओवर में 258 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने 2 और टिम साउदी और ग्लेन फिलिप्स ने 1-1 विकेट झटका।



नसीम शाह ने चटकाए 5 विकेट



पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नसीम शाह ने शून्य पर ओपनर डेवोन कॉन्वे को पैवेलियन भेज दिया। कप्तान केन विलियमसन ने 26 रन बनाए। एलन ने 29 रन बनाकर आउट हुए। डेरिल मिचेल ने 36, टॉम लाथम ने 42 और ग्लेन फिलिप्स ने 37 रनों की पारी खेली। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने नसीम शाह ने 10 ओवर में 57 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।



ये खबर भी पढ़िए..



भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बोले- मैंने अभी T-20 खेलना छोड़ा नहीं है, IPL के बाद देखेंगे आगे क्या करना है; वनडे वर्ल्ड कप प्राथमिकता



11 जनवरी को खेला जाएगा दूसरा वनडे



पाकिस्तान ने पहला वनडे जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे मैच 11 जनवरी को कराची के ही नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।


कराची वनडे पाकिस्तान ने जीता पहला वनडे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का पहला वनडे Naseem Shah man of the match Pakistan won the first ODI Karachi ODI Pakistan beat New Zealand Pakistan vs New Zealand पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया नसीम शाह मैन ऑफ द मैच