स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान की टीम आईसीसीसी वनडे रैंकिंग में पहली बार नंबर-1 बनी है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को चौथे मैच में 102 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 334 रन बनाए। इसके बाद न्यूजीलैंड को 43.4 ओवर में 232 रनों पर ढेर कर दिया।
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 5, 2023
पाकिस्तान पहली बार वनडे रैंकिंग में नंबर-1
क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान की टीम वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा वनडे मैच जीतने के साथ ही पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई है। पाकिस्तान ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान अब 113.483 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में टॉप पर है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे और टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है।
बाबर के सबसे तेज 5 हजार रन
Celebrating another record broken by the No.1 ODI batter ????@babarazam258 - the quickest to 5️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ runs in the format ????#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/brUFZRxYzF
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 5, 2023
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 117 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली। बाबर आजम मैन ऑफ द मैच रहे। बाबर ने वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन भी पूरे किए। उन्होंने 97 पारियों ने 5 हजार रन बनाए।
ये खबर भी पढ़िए..
ऐसा रहा था चौथे वनडे का हाल
Lead extended to 4️⃣-0️⃣
A clinical performance to help Pakistan earn an emphatic 1️⃣0️⃣2️⃣-run victory ????#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/JSO4oLjzX6
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) May 5, 2023
चौथे वनडे में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 334 रन बनाए थे। बाबर आजम ने 107 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके लगाए। बाबर का ये वनडे करियर का 18वां शतक है। वहीं आगा सलमान ने 46 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 43.4 ओवर में 232 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान टॉम लाथम ने 60 और मार्क चैपमैन ने 6 रन बनाए। पाकिस्तान ने उसामा मीर ने 4, मोहम्मद वसीम ने 3 और हैरिस राउफ ने 2 विकेट चटकाए।