New Delhi. 5 महीने बाद अक्टूबर महीने में वन डे क्रिकेट का वर्ल्डकप भारत में आयोजित होने जा रहा है। एशिया कप की मेजबानी छिनने के बाद से बौखलाया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब बदले की नियत से वन डे वर्ल्डकप में हिस्सा लेने पर ना-नुकुर कर सकता है। आईसीसी को अभी तक पीसीबी की ओर से वर्ल्ड कप में भाग लेने का कोई लिखित आश्वासन नहीं मिला है। बता दें कि वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा सकता है, फाइनल मैच 19 नवंबर को होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक आईसीसी की ओर से वर्ल्डकप का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने आईसीसी के एक सदस्य के हवाले से यह कहा है कि भारत का पाकिस्तान जाना और पाकिस्तान का भारत आना बीसीसीआई या पीसीबी पर निर्भर नहीं करता, इसलिए पीसीबी वर्ल्डकप में अपनी भागीदारी के बारे में आईसीसी को कोई आश्वासन नहीं दे सकता। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की तरह भी पाकिस्तान की सरकार इस बाबत स्वीकृति देगी, सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही पीसीबी कोई फैसला कर पाएगा।
- यह भी पढ़ें
पहले ईडन गार्डन और चेपक की जताई थी इच्छा
हालांकि इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को वनडे वर्ल्डकप के दौरान पाक के सभी मैच बेंगलुरु और चेन्नई में कराने का अनुरोध किया था। माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप में पाक के अधिकांश मैच आईसीसी दक्षिण भारत में कराने की तैयारी में है। वहीं इंडिया और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में कराया जा सकता है। पाकिस्तान के बाकी के मैच चेन्नई और बेंगलुरू में कराए जा सकते हैं।
इन 12 जगहों पर होंगे मैच
वर्ल्ड कप के दौरान चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरू, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी, हैदराबाद और धर्मशाला में मैच होंगे। इस सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए इन 12 मैदानों को चुना गया है। बता दें कि इस बार वर्ल्डकप में 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इनमें से 8 टीमों ने तीन साल तक हुए सुपरलीग के आधार पर सीधे क्वालिफाई किया है। इनमें इंडिया के अलावा, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल हैं।