वर्ल्डकप में पसंदीदा मैदानों में खेलने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया पैंतरा, विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया दावा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
वर्ल्डकप में पसंदीदा मैदानों में खेलने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया पैंतरा, विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया दावा

Sports Desk. एशिया कप 2023 के आयोजन के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सख्त रुख अपनाया था, जिसमें उसने यह तय किया था कि इंडियन टीम एशिया कप के सभी मैच पाकिस्तान के बजाय किसी अन्य देश में खेलेगी। तभी से यह संभावना जताई जा रही थी कि पाकिस्तान की टीम भी इंडिया में होने जा रहे वर्ल्डकप के मैचों में खेलने के सवाल पर नाज नखरे दिखा सकती है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स ने अब दावा किया है कि वर्ल्डकप पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाक टीम के मैच अपने पसंदीदा वेन्यू पर कराने की शर्त आईसीसी के सामने रख दी है। दूसरी तरफ इस मामले में अब तक पीसीबी और आईसीसी ने ऐसी किसी तरह की बातचीत होने से इनकार कर दिया है।  



टेलीग्राफ ने किया है दावा




विदेशी अखबार टेलीग्राफ की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इंडिया में होने जा रहे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के मुकाबले चेन्नई और कोलकाता में चाह रहा है। इस पर आईसीसी से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि आईसीसी को पीसीबी की ओर से ऐसी कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली है। उधर पीसीबी के प्रवक्ता भी वर्ल्डकप वेन्यू के संबंध में आईसीसी से किसी तरह की बातचीत होने से इनकार कर रहे हैं। 




  • यह भी पढ़ें


  • अर्जुन 11 साल की अनीशा का क्रिकेटर बनने का सपना पूरा करने में करेंगे मदद, 18 की उम्र तक ट्रेनिंग-इक्विपमेंट्स का खर्च उठाएंगे



  • दिल्ली में पाकिस्तान के मैच होने की संभावना



    बता दें कि इस साल भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक क्रिकेट विश्वकप का आयोजन होना है। आगामी दो से तीन माह में टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल आ सकता है। संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम दिल्ली में ही अपने ग्रुप स्टेज के सभी मैच खेल सकती है। टेलीग्राफ से बातचीत में एक सूत्र ने बताया है कि दिल्ली राजधानी होने के चलते हाई-प्रोफाइल मेहमानों की मेजबानी करने और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए उपयुक्त बताई जाती है। पाकिस्तान की टीम भी पहले बिना किसी परेशानी दिल्ली में रुक चुकी है। वाघा बॉर्डर से इसकी निकटता पाकिस्तान के समर्थकों को मैच देखने के लिए भी सहूलियत देगी। 



    एशिया कप के आयोजन से बढ़ा विवाद




    दरअसल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भाग लेने के लिए बीसीसीआई ने यह शर्त रखी है कि इंडियन टीम अपने सभी मैच पाकिस्तान से इतर किसी अन्य देश में ही खेलेगी। बीसीसीआई ने इसके पीछे सुरक्षा का हवाला दिया था। हालांकि पीसीबी ने इसे कूटनीतिक वजह करार दिया था। माना जा रहा है कि अब इंडिया में होने जा रहे वर्ल्डकप को लेकर पीसीबी किसी न किसी प्रकार से अड़ंगा लगाने की कोशिश जरूर करेगा। 


    Cricket World Cup Pakistan Cricket Board's new move talks between PCB and ICC foreign media claim क्रिकेट वर्ल्डकप पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया पैंतरा पीसीबी और ICC के बीच बातचीत विदेशी मीडिया का दावा