स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की टीम को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान के फाइनल तक के सफर में किस्मत ने उसका बहुत साथ दिया। एक समय पर लग रहा था कि पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो जाएगी लेकिन नीदरलैंड ने उलफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को हराया और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया।
— ICC (@ICC) November 9, 2022
पाकिस्तान सेमीफाइनल में एकतरफा अंदाज में जीता
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मुश्किल पिच पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। पाकिस्तान की दमदार गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फंसते हुए नजर आए। पहला विकेट 4 रन के स्कोर पर गिर गया। कप्तान विलियम्सन ने 42 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। मिचेल ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 53 रन बनाए।
— ICC (@ICC) November 9, 2022
पाकिस्तान की ओपनिंग जोड़ी का धमाका
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 153 रनों का टारगेट दिया था। बाबर और रिजवान के बीच 105 रनों की पार्टनरशिप हुई। इसके बाद पाकिस्तान के हाथ में मैच था। न्यूजीलैंड कभी टक्कर देता नजर ही नहीं आया। रिजवान ने 57 और बाबर ने 53 रन बनाए। पाकिस्तान ने 19.1 ओवर में 153 रन बनाकर फाइनल में एंट्री कर ली।