वर्ल्डकप: PAK ने NZ को 5 विकेट से हराया, अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दी 8 विकेट से शिकस्त

author-image
एडिट
New Update
वर्ल्डकप: PAK ने NZ को 5 विकेट से हराया, अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दी 8 विकेट से शिकस्त

टी-20 विश्व कप (T20 Worldcup) में 26 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) का सामना न्यूजीलैंड (New Zealand) से हुआ। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बैटिंग करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई। जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया था। लेकिन शोएब मलिक (Shoiab Malik) और आसिफ अली (Asif Ali) की जोड़ी ने मोर्चा संभालकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। वहीं, साउथ अफ्रीका (South Africa) ने टी-20 वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज (West Indies) को 8 विकेट से हरा दिया है।

साउथ अफ्रीका Vs वेस्टइंडीज

टी-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ वेस्टइंडीज की आगे की राह काफी मुश्किल हो गई है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 143-8 का स्कोर बनाया, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने रीजा हेंड्रिक्स, रेसी वेन डर डुसैन और एडेन मार्करम की उम्दा पारियों के दम पर मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्ट्जे को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में मात्र 14 रन देकर आंद्रे रसेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज का विकेट झटका। 

पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड

पाकिस्तान ने अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (NZ) को 5 विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए NZ ने 134/8 का स्कोर बनाया। टीम का एक भी खिलाड़ी 30 प्लस का स्कोर नहीं बना सका। पाकिस्तान के हारिस रउफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। टारगेट का पीछा करते हुए एक समय पाक का स्कोर 87 पर 5 विकेट था। न्यूजीलैंड के गेंदबाज लगातार पाकिस्तान के ऊपर दबाव बना रहे थे, लेकिन छठे विकेट के लिए शोएब मलिक और आसिफ अली ने 23 गेंदों पर 48 रन जोड़े। दोनों की पारियों की बदौलत 135 रन के टारगेट को पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Babar Azam South Africa pakistan The Sootr New Zealand West Indies T20 Worldcup पाकिस्तान Vs न्यूजीलैंड पाकिस्तान ने जीता मैच Shoiab Malik