महिला हॉकी की हौसलाअफजाई: आपका पसीना मेडल नहीं ला सका, पर प्रेरणा बन गया- मोदी

author-image
एडिट
New Update
महिला हॉकी की हौसलाअफजाई: आपका पसीना मेडल नहीं ला सका, पर प्रेरणा बन गया- मोदी

भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक मेडल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। लेकिन उसने 41 साल बाद टोक्यो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से 130 करोड़ देशवासियों का दिल जीत लिया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला हॉकी टीम से फोन पर बात करके उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान टीम की खिलाड़ी फूट-फूट कर रोने लगीं। पीएम ने ढांढस बांधते हुए कहा कि आपको निराश नहीं होना है। आपका पसीना भले ही मेडल नहीं ला सका, लेकिन देश की करोड़ों बेटियों के लिए प्रेरणा बन गया। पीएम ने खिलाड़ियों से 2 मिनट 48 सेकंड बातचीत की।

आपने शानदार खेल दिखाया- पीएम

पीएम ने कहा आप सब लोग बहुत बढ़िया खेले हैं। आपने इतना पसीना बहाया, इतना पसीना बहाया। सबकुछ छोड़छाड़ कर आप साधना कर रहे थे। आपका पसीना पदक नहीं ला सका। मगर आपका पसीना करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया। आपके सभी साथियों और आपके कोच को बधाई देता हूं। निराश बिल्कुल नहीं होना है। 

चोट के बाद भी कमाल कर दिया- पीएम

पीएम बोले- अच्छा मैं देख रहा था कि नवनीत की आंख पर कुछ चोट आई है। इस पर खिलाड़ियों ने कहा- हां जी कल उसको चोट आई थी। उसको चार टांके लगे हैं। प्रधानमंत्री- आपको कोई तकलीफ तो नहीं आई। बंदना आप सब ने तो बहुत बढ़िया किया। सलीमा ने तो कमाल कर दिया। इस पर खिलाड़ियों ने पीएम को धन्यवाद कहा।

राष्ट्रपति बोले- हमें आप पर गर्व

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन करके देश के हर नागरिक का दिल जीत लिया है। हमें आप पर गर्व है। 

PM Modi Medal Tokyo Olympic Inspiration Encouragement women hockey encourage