स्पोर्ट्स डेस्क. बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला गुरुवार (नौ मार्च) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो गया है। मैच के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज भी स्टेडियम में थे। दोनों प्रधानमंत्रियों ने गाड़ी में बैठकर स्टेडियम का चक्कर लगाया। मोदी ने टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा तो अल्बानीज ने ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्टीव स्मिथ को कैप दी।दोनों पीएम टॉस के समय भी मौजूद थे।
Incredible moments ????????
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese take a lap of honour at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad@narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS | @GCAMotera pic.twitter.com/OqvNFzG9MD
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
मौजूदा सीरीज में मेजबान भारत 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। भारत जीतता है तो सीरीज उसके नाम होगी और अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के फाइनल में पहुंचेगा, वहीं यदि ऑस्ट्रेलिया की जीत होती है तो वह सीरीज को ड्रॉ कराने में कामयाब होगा।
ऐसे हुई मोदी की अगवानी
Gujarat | Prime Minister Narendra Modi arrives at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.
Governor Acharya Devvrat, CM Bhupendra Patel, state's Home Minister Harsh Sanghavi, BCCI president Roger Binny and BCCI secretary Jay Shah receive him. #BorderGavaskarTrophy2023 pic.twitter.com/daNobYUd5D
— ANI (@ANI) March 9, 2023
'75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट'
मैच के दौरान भारत के पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज के स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं। स्टेडियम परिसर में विशाल होर्डिंग्स दिखाई दे रहे हैं। होर्डिंग्स पर पंचलाइन '75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट' है। होर्डिंग्स में दोनों देशों के पूर्व और वर्तमान क्रिकेट के दिग्गजों को भी दिखाया गया है। होर्डिंग्स को स्टेडियम में ना केवल गलियारों, प्रैक्टिस एरिया बल्कि अन्य रास्तों पर भी लगाया गया है।
मोदी पर कांग्रेस का तंज
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, अपने ही नाम वाले स्टेडियम में दर्शकों का अभिवादन करते हुए चक्कर लगाना, आत्ममुग्धता का चरम है। वहीं, बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने कार्यक्रम की एक तस्वीर शेयर कर इसे क्रिकेट कूटनीति बताया।
Wait there is more self-obsession. pic.twitter.com/bjFAPuUVDQ
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 9, 2023
ये भी पढ़ें...
भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
सीरीज के तीसरे मुकाबले यानी इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीत हासिल की थी। इसलिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया, जबकि भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को एक बार फिर ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। वहीं भारतीय तेज गेंदबादी में मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।