क्रिकेट पॉलिटिक्स! IND vs AUS टेस्ट देखने पहुंचे मोदी, ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बानीज के साथ गाड़ी में बैठकर स्टेडियम का चक्कर लगाया

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
क्रिकेट पॉलिटिक्स! IND vs AUS टेस्ट देखने पहुंचे मोदी, ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बानीज के साथ गाड़ी में बैठकर स्टेडियम का चक्कर लगाया

स्पोर्ट्स डेस्क. बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला गुरुवार (नौ मार्च) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो गया है। मैच के पहले दिन पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज भी स्टेडियम में थे। दोनों प्रधानमंत्रियों ने गाड़ी में बैठकर स्टेडियम का चक्कर लगाया। मोदी ने टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा तो अल्बानीज ने ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन स्टीव स्मिथ को कैप दी।दोनों पीएम टॉस के समय भी मौजूद थे।




— BCCI (@BCCI) March 9, 2023



मौजूदा सीरीज में मेजबान भारत 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। भारत जीतता है तो सीरीज उसके नाम होगी और अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट के फाइनल में पहुंचेगा, वहीं यदि ऑस्ट्रेलिया की जीत होती है तो वह सीरीज को ड्रॉ कराने में कामयाब होगा।



ऐसे हुई मोदी की अगवानी




— ANI (@ANI) March 9, 2023



'75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट'



मैच के दौरान भारत के पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज के स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई हैं। स्टेडियम परिसर में विशाल होर्डिंग्स दिखाई दे रहे हैं। होर्डिंग्स पर पंचलाइन '75 इयर्स ऑफ फ्रेंडशिप थ्रू क्रिकेट' है। होर्डिंग्स में दोनों देशों के पूर्व और वर्तमान क्रिकेट के दिग्गजों को भी दिखाया गया है। होर्डिंग्स को स्टेडियम में ना केवल गलियारों, प्रैक्टिस एरिया बल्कि अन्य रास्तों पर भी लगाया गया है। 



मोदी पर कांग्रेस का तंज



कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, अपने ही नाम वाले स्टेडियम में दर्शकों का अभिवादन करते हुए चक्कर लगाना, आत्ममुग्धता का चरम है। वहीं, बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने कार्यक्रम की एक तस्वीर शेयर कर इसे क्रिकेट कूटनीति बताया।




— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) March 9, 2023



ये भी पढ़ें...






भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव



सीरीज के तीसरे मुकाबले यानी इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से जीत हासिल की थी। इसलिए  ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया, जबकि भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को एक बार फिर ओपनिंग करने का मौका मिलेगा। वहीं भारतीय तेज गेंदबादी में मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।


India-Australia Ahmedabad Test भारत-ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी India-Australia 4th Test स्पोर्ट्स न्यूज़ Border-Gavaskar Trophy Sports News भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट