महिला पहलवान को लेकर बृजभूषण के घर पहुंची पुलिस, एक रैफरी का WFI पूर्व अध्यक्ष पर आरोप- रेसलर ने धक्का देकर खुद को छुड़ाया था

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
महिला पहलवान को लेकर बृजभूषण के घर पहुंची पुलिस, एक रैफरी का WFI पूर्व अध्यक्ष पर आरोप- रेसलर ने धक्का देकर खुद को छुड़ाया था

NEW DELHI. भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं। दिल्ली पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए एक महिला रेसलर को लेकर उनके दिल्ली स्थित घर पहुंची। रेसलर पुलिस टीम के साथ करीब 15 मिनट तक बृजभूषण के घर पर रहीं। इससे पहले बृजभूषण सिंह के खिलाफ इंटरनेशनल रैफरी जगबीर सिंह ने दिल्ली पुलिस के सामने गवाही दी है। उन्होंने बताया कि एक महिला पहलवान ने खुद को बृजभूषण से छुड़ाया था। वह बृजभूषण को धक्का देकर दूर हो गई थी।



रैफरी ने लगाए गंभीर आरोप



जगबीर सिंह 2007 से अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी हैं। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि बृजभूषण महिला पहलवानों के बगल में खड़े थे। इससे महिला पहलवान असहज महसूस कर रही थीं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि मैंने बृजभूषण को एक महिला पहलवान के बगल में खड़ा देखा था। पहलवान ने बृजभूषण से खुद को छुड़ाया था, उसने बृजभूषण को धक्का दिया, फिर कुछ कहते हुए दूर चली गई। 



ये भी पढ़ें...








बृजभूषण ने रेसलर्स को परेशान किया



रैफरी जगबीर सिंह ने बताया कि महिला पहलवान बृजभूषण के बगल में खड़ी थीं, लेकिन इसके बाद सामने आ गई। मैंने देखा कि यह वह महिला पहलवान कैसी प्रतिक्रिया दे रही थी और वह असहज थी। जगबीर ने कहा कि मैं फुकेत में भी था, मैं लखनऊ में भी था और मैंने देखा कि बृजभूषण ने महिला पहलवानों को परेशान किया।



यौन उत्पीड़न के 2 केस में चल रही जांच



रेसलर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के नेतृत्व में तमाम पहलवान कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पहलवानों ने बृजभूषण शरण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। उधर, दिल्ली पुलिस ने 7 महिला पहलवानों की शिकायत पर बृजभूषण के खिलाफ दो केस दर्ज किए हैं। इन मामलों में दिल्ली पुलिस की जांच अंतिम चरण में चल रही है।



पुलिस ने 208 लोगों से की पूछताछ



बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की एसआईटी अगले हफ्ते तक जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस ने इस मामले में 208 लोगों से पूछताछ की है। इसमें शिकायतकर्ताओं, गवाह, बृजभूषण के करीबी और परिवार के सदस्य शामिल हैं। इन लोगों से शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों और एफआईआर में दर्ज घटनाओं के बारे में पूछताछ की गई है। पुलिस के मुताबिक, मामला बेहद संवेदनशील है और सभी तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर जांच की जा रही है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड का विश्लेषण किया जा रहा है और जांच के दौरान इकट्ठा किए गए वीडियो और फोटो की पूरी तरह से जांच की जा रही है। 



पहलवानों ने 15 जून तक आंदोलन स्थगित किया



रेसलर्स ने इस मामले में सरकार के बुलावे पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की थी। खेल मंत्री के आश्वासन पर पहलवानों ने अपना आंदोलन 15 जून तक स्थगित कर दिया है। पहलवानों को आश्वासन दिया गया है कि 15 जून तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चुनाव 30 जून तक कराए जाएंगे।


भारतीय कुश्ती संघ Wrestling Federation of India बृजभूषण शरण सिंह Brijbhushan Sharan Singh crime scene recreated female wrestler reached Brijbhushan house Wrestler News क्राइम सीन रिक्रिएट महिला पहलवान बृजभूषण के घर पहुंची रेसलर न्यूज