RCB की हार के बाद विराट कोहली ने शेयर की बेटी वामिका के साथ CUTEST फोटो, कुछ ही देर में जमकर हुई वायरल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
RCB की हार के बाद विराट कोहली ने शेयर की बेटी वामिका के साथ CUTEST फोटो, कुछ ही देर में जमकर हुई वायरल

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में शायद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरएसबी) की किस्मत साथ नहीं दे रही है। इसीलिए तो जीत आखिरी में फिसल रही है। आरसीबी को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। सोमवार, 10 अप्रैल को अंतिम गेंद पर एक विकेट से आरसीबी हार गई। इस रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट‍्स (एलएसजी) की किस्मत ने साथ दिया और उसने मुकाबला जीत लिया। इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली, कप्तान फैफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जमाए और तेजी से रन बनाए। स्कोर भी पहाड़ सा यानी 212 रन का खड़ा किया। अनुमान था आरसीबी जीत ही जाएगी! हालांकि, आरसीबी के गेंदबाजों ने टीम की लुटिया डूबो दी यानी खराब गेंदबाजी की। इस हार के अगले दिन यानी मंगलवार,11 अप्रैल को विराट कोहली ने बिटिया वामिका के साथ स्विमिंग पूल के पास की शानदार फोटो शेयर की। जो अब खूब वायरल हो रही है।



खूब लाइक हो रही फोटो



टीम इंडिया के और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने बेटी वामिका के साथ स्विमिंग पूल के पास एक फोटो शेयर की है। यह फोटो वायरल हो गई है। अब इस फोटो को विराट के फैंस खूब लाइक कर रह हैं।



ये भी पढ़ें...








फोटो कैप्शन में सिर्फ विराट ने दिल बनाया 



वामिका और विराट इस फोटो में स्विमिंग पूल के किनारे बैठे हुए हैं और दोनों की बैक इस फोटो में नजर आ रही है। चेहरों की मात्र हल्की झलक दिखाई दे रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए विराट ने कैप्शन में बस एक दिल बनाया है। विराट और वामिका की यह फोटो कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई है। 



आरसीबी के खिलाफ लखनऊ की जीत के हीरो बने निकोलस 



लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2023 के 15वें मुकाबले में आखिरी गेंद पर हराया। आरसीबी ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए थे। इस स्कोर को एलएसजी ने 1 विकेट रहते हासिल कर लिया। एम चिन्नास्वामी में यह सबसे बड़ी रन चेज है। इस मैच में लखनऊ की जीत के हीरो निकोलस पूरन रहे जिन्होंने 19 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेलकर आरसीबी के मुंह से जीत छीनी। इससे पहले, बैंगलोर के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस (79*) के साथ विराट कोहली (61) और ग्लेन मैक्सवेल (59) ने अर्धशतक जड़ा। आरसीबी के लिए ऐसा पहली बार हुआ है जब टॉप 3 बल्लेबाजों ने 50 से अधिक रन बनाए हों। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। डु प्लेसिस ने पहले कोहली के साथ मिलकर 96 रन जोड़े, इसके बाद कप्तान ने मैक्सवेल के साथ शतकीय साझेदारी की। आखिरी 5 ओवर में लखनऊ ने 75 रन लुटाए। 


विराट कोहली virat kohli IPL आईपीएल virat kohli daughter vamika virat pool party virat vamika विराट कोहली बेटी वामिका विराट पूल पार्टी विराट वामिका