भारत के प्रणय हमवतन प्रियांशु को हराकर फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन के खिताबी मुकाबले में चीन के यांग से भिड़ंत

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भारत के प्रणय हमवतन प्रियांशु को हराकर फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन के खिताबी मुकाबले में चीन के यांग से भिड़ंत

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत के एचएस प्रणय ने हमवतन प्रियांशु राजावत को सीधे गेम में हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन के फाइनल में प्रवेश किया है। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने 21 वर्षीय राजावत को 43 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में 21-18, 21-12 से आसानी से हरा दिया। ऑरलियन्स मास्टर्स चैंपियन राजावत पहली बार सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। अब भारत के प्रणय का खिताब के लिए मुकाबला चीन के वेंग होंग यांग से रविवार को होगा।




— BAI Media (@BAI_Media) August 5, 2023



पहले गेम में राजावत ने प्रणय को कड़ी टक्कर दी



राजावत ने मुकाबले के पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया और छठी वरीयता प्राप्त प्रणय को जबर्दस्त टक्कर दी। इस साल मई में मलेशिया मास्टर्स जीतने वाले प्रणय ने अनुभव का भरपूर इस्तेमाल किया और दूसरा गेम 21-12 से आसानी से जीतकर गेम और मैच अपने नाम किया। फाइनल में प्रणय का सामना चीन के वेंग होंग यांग से होगा।



ये भी पढ़ें...



मेजबान विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया दूसरा मुकाबला जीतकर वापसी करना चाहेगा, आज डेब्यू कर सकता है ये खिलाड़ी



प्रणय का फाइनल में यांग से मुकाबला 



प्रणय रविवार को फाइनल में चीन की वेंग होंग यांग से भिड़ेंगे। खास बात यह है कि दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी वेंग होंग यांग वही प्रतिद्वंद्वी हैं जिन्हें प्रणय ने मई में मलेशिया मास्टर्स के फाइनल में हराकर छह साल में अपना पहला व्यक्तिगत खिताब जीता था। यह अंतरराष्ट्रीय सर्किट में उनकी अब तक की एकमात्र सफलता भी थी।



राजावत टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन 



सेमीफाइनल में हार के साथ, इस सप्ताह प्रियांशु राजावत का प्रभावशाली प्रदर्शन पहली बार सुपर 500 सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ समाप्त हुआ। वहीं जीत के बाद अपने बेहतरीन परफॉरमेंस से प्रणय पूरे सप्ताह शानदार लय में नजर आए। शनिवार को प्रणय ने एक बार फिर अपने युवा प्रतिद्वंद्वी राजावत से गलतियों को दूर करने की ओर संकेत दिया। प्रियांशु तेज शॉट्स, शानदार फिटनेस और नेज पर जबर्दस्त खेलने की कला के लिए जाने जाते हैं। वे यहां अच्छा खेल कर हारे। 


बैडमिंटन न्यूज प्रणय ने प्रियांशु को हराया भारत के प्रणय फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ओपन बैडमिंटन Prannoy defeats Priyanshu India's Prannoy in final Australia Open Badminton स्पोर्ट्स न्यूज़ Sports News Badminton News
Advertisment