स्पोर्ट्स डेस्क. मध्यप्रदेश के धार के रहने वाले युवा भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने ऑरलियन्स मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। 21 साल के प्रियांशु राजावत ने डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को 21-15, 19-21, 21-16 से हराया। प्रियांशु राजावत ने पहला सुपर 300 सीरीज टाइटल जीता है। उनका इस साल का पहला फाइनल था।
???? ???????????????? ???????? ???????????????? ⭐️????
Priyanshu is the men’s singles champion of #OrleansMasters2023, his first BWF World Tour Super 300 title ????????
????: @badmintonphoto @himantabiswa | @sanjay091968 | @lakhaniarun1 #IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/Mm3lOQMtwU
— BAI Media (@BAI_Media) April 9, 2023
प्रियांशु राजावत ने 68 मिनट में जीता मैच
प्रियांशु राजावत ने 68 मिनट में फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। प्रियांशु राजावत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 21-15 के अंतर से जीता। इसके बाद डेनमार्क के जोहानसन ने दूसरा गेम 21-19 से जीत लिया। इस गेम में भी जीत-हार का अंतर 2 रहा। प्रियांशु राजावत इस गेम में 9-14 से पिछड़ रहे थे, लेकिन उन्होंने 7 पॉइंट लेकर वापसी की। प्रियांशु राजावत ने 19 ऑल के स्कोर पर अनफार्स्ड एरर की वजह से सर्विस गंवा दी। इस वजह से उन्हें इस गेम में गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा। दूसरा गेम गंवाने के बाद प्रियांशु राजावत ने 21-16 से प्रियांशु ने खिताब जीत लिया।
Raja-wat rule begins! ????
????: @badmintonphoto @himantabiswa | @sanjay091968 | @lakhaniarun1 #OrleansMasters2023#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/Xls6wgDtQ9
— BAI Media (@BAI_Media) April 9, 2023
सेमीफाइनल में प्रियांशु ने आयरलैंड के नहात को हराया था
प्रियांशु राजावत सेमीफाइनल मुकाबला सीधे गेम में जीतकर फाइनल में पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने आयरलैंड के नहात एनगुएन को 21-12, 21-9 से हराया था। प्रियांशु राजावत थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उस वक्त भारतीय टीम ने 73 साल के इतिहास में पहली बार थॉमस कप अपने नाम किया था।
???????????????? ???? ???????????????????????????????????????????????????? ????????????????????! ????????
Priyanshu Rajawat of ???????? storms into his first-ever BWF World Tour Super 300 final. ????#OrleanMasters2023 | #BWFWorldTour | @BAI_Mediapic.twitter.com/7oVNsDjhxi
— Olympic Khel (@OlympicKhel) April 8, 2023