मध्यप्रदेश के प्रियांशु राजावत ने जीता ऑरलियन्स मास्टर्स का खिताब, डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को दी शिकस्त

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के प्रियांशु राजावत ने जीता ऑरलियन्स मास्टर्स का खिताब, डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को दी शिकस्त

स्पोर्ट्स डेस्क. मध्यप्रदेश के धार के रहने वाले युवा भारतीय शटलर प्रियांशु राजावत ने ऑरलियन्स मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। 21 साल के प्रियांशु राजावत ने डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को 21-15, 19-21, 21-16 से हराया। प्रियांशु राजावत ने पहला सुपर 300 सीरीज टाइटल जीता है। उनका इस साल का पहला फाइनल था।




— BAI Media (@BAI_Media) April 9, 2023



प्रियांशु राजावत ने 68 मिनट में जीता मैच



प्रियांशु राजावत ने 68 मिनट में फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। प्रियांशु राजावत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला गेम 21-15 के अंतर से जीता। इसके बाद डेनमार्क के जोहानसन ने दूसरा गेम 21-19 से जीत लिया। इस गेम में भी जीत-हार का अंतर 2 रहा। प्रियांशु राजावत इस गेम में 9-14 से पिछड़ रहे थे, लेकिन उन्होंने 7 पॉइंट लेकर वापसी की। प्रियांशु राजावत ने 19 ऑल के स्कोर पर अनफार्स्ड एरर की वजह से सर्विस गंवा दी। इस वजह से उन्हें इस गेम में गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा। दूसरा गेम गंवाने के बाद प्रियांशु राजावत ने 21-16 से प्रियांशु ने खिताब जीत लिया।




— BAI Media (@BAI_Media) April 9, 2023



सेमीफाइनल में प्रियांशु ने आयरलैंड के नहात को हराया था



प्रियांशु राजावत सेमीफाइनल मुकाबला सीधे गेम में जीतकर फाइनल में पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने आयरलैंड के नहात एनगुएन को 21-12, 21-9 से हराया था। प्रियांशु राजावत थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। उस वक्त भारतीय टीम ने 73 साल के इतिहास में पहली बार थॉमस कप अपने नाम किया था।




— Olympic Khel (@OlympicKhel) April 8, 2023


Badminton News Priyanshu Rajawat Priyanshu Rajawat win Orleans Masters Magnus Johansson of Denmark प्रियांशु राजावत प्रियांशु राजावत ने जीता ऑरलियन्स मास्टर्स का खिताब डेनमार्क के मैग्नस जोहानसन को हराया