स्पोर्ट्स न्यूज. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में पंजाब और चेन्नई के बीच मैच हुआ। मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक चलता रहा। आखिरकार पंजाब ने आखिरी ओवर में चेन्नई को हरा दिया। चेपक मैदान पर चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 200 रन बनाए। वहीं पंजाब ने 201 रन का टारगेट 20 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। पंजाब की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने 16वें ओवर में 3 छक्के मारे और 24 रन बनाए।
???????????????????????? ???????? ???????????????? ????@imjadeja & @msdhoni combine to get Prabhsimran Singh OUT!
Follow the match ▶️ https://t.co/FS5brqfoVq#TATAIPL | #CSKvPBKS pic.twitter.com/1qS9t5DJ8k
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
चेन्नई के विकेट्स का पतन
पहला: 10वें ओवर की चौथी बॉल पर सिकंदर रजा ने ऋतुराज गायकवाड को जितेश शर्मा के हाथों स्टंप कराया।
दूसरा : 14वें ओवर की आखिरी बॉल पर अर्शदीप सिंह ने शिवम दुबे को शाहरुख के हाथों कैच कराया।
तीसरा: 17वें ओवर की पहली बॉल पर राहुल चाहर ने मोइन अली को जितेश शर्मा के हाथों स्टंप कराया।
चौथा: 20वें ओवर की पहली बॉल पर सैम करन ने जडेजा को लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया।
???????????? ???????????????????????????????? ???????? ???????????????????? ???????????????????????????? ????????????????! ❤️????#CSKvPBKS #JazbaHaiPunjabi #SaddaPunjab #TATAIPL pic.twitter.com/JyqPDV46q9
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 30, 2023
पंजाब के विकेट्स का पतन
पहला: 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर तुषार देशपांडे ने धवन को पथिराना के हाथों कैच कराया।
दूसरा: नौवें ओवर की तीसरी बॉल पर प्रभसिमरन को धोनी ने जडेजा की बॉल पर स्टंप किया।
तीसरा: 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर जडेजा ने अथर्व तायड़े को कॉट एंड बोल्ड किया।
चौथा: 16वें ओवर की पांचवीं बॉल पर तुषार देशपांडे ने लिविंगस्टोन को गायकवाड के हाथों कैच कराया।
पांचवां: पथिराना ने 18वें ओवर की पहली बॉल पर सैम करन को बोल्ड कर दिया।
छठा: 19वें ओवर की चौथी बॉल पर देशपांडे ने जितेश शर्मा को शेख रशीद के हाथों कैच कराया।
चेन्नई से ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 92 रन की पारी खेली
चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 200 रन बनाए। ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 92 रन पारी खेली, जबकि ऋतुराज गायकवाड 31 बॉल पर 37 और शिवम दुबे 17 बॉल में 28 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में धोनी ने लगातार दो छक्के लगाकर स्कोर 200 तक पहुंचाया।
पंजाब से प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों पर 42 रन बनाए
पंजाब टीम 201 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी थी। उसने 6 विकेट गंवाकर यह मैच जीत लिया। मैच में प्रभसिमरन सिंह ने 24 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाए। चेन्नई के लिए तुषार देशपांडे ने सबसे ज्यादा 3 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके।