पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी ओवर में दो बार तोड़े स्टम्प, IPL को लगा लाखों का झटका

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी ओवर में दो बार तोड़े स्टम्प, IPL को लगा लाखों का झटका

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में शनिवार (22 अप्रैल) रात को पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस के विकेट झटक रह थे, लेकिन जोर का झटका आईपीएल को भी लग रहा था। हुआ यूं , मैच के आखिरी ओवर में अर्शदीप ने लगातार दो गेंदों पर मुंबई दो बल्लेबाजों को बोल्ड कर दिया। इस दौरान दोनों बार उनकी गेंदों से स्टम्प टूट गए। यह स्टम्प बेहद महंगे होते हैं। इसलिए आईपीएल के लिए अर्शदीप की यह दो  गेंदें बेहद महंगी साबित हुई। बताते हैं आईपीएल में एलईडी  स्टम्प का इस्तेमाल हो रहा है। इन एलईडी स्टम्प के एक सेट की कीमत करीब 25 से 35 लाख रुपए तक होती है।  इस हिसाब से आईपीएल को कम से कम 50 से 70 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।



अर्शदीप ने लगातार दो विकेट लिए, दोनों पर स्टम्प टूटे



पंजाब के अर्शदीप ने मैच के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा का मिडिल स्टम्प तोड़ा और फिर चौथी गेंद पर नेहल वढेरा के स्टम्प बिखेर दिए। इन बैक टू बैक विकेट ने पंजाब को मैच में भी जीत दिलाई। पंजाब ने इस मैच में मुंबई को 13 रन से मात दी।



ये भी पढ़ें...








कई प्लेयर्स की सैलरी से महंगे हैं स्टम्प



पिच के दोनों ओर लगे दो एलईटी स्टम्प के सेट को जोड़ा जाए तो इनकी कीमत 50 से 70 लाख के बीच होती है। आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी आईपीएल सैलरी 50 लाख से कम है। इनमें अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। ऐसे में यह चौंकाने वाली ही बात है कि स्टम्प की कीमत एक खिलाड़ी की एक साल की IPL सैलरी से भी ज्यादा है।



इसलिए महंगे होते हैं एलईडी स्टम्प



इन स्टम्प में एलईडी लाइट लगी होती हैं। यह करीबी रन आउट और स्टम्पिंग जैसे फैसलों में थर्ड अंपायर की बहुत मदद करती हैं। जैसे ही इन स्टम्प्स से बॉल या हाथ टच होता है तो इनकी एलईडी चमकने लगती हैं, जिससे थर्ड अंपायर को फैसला देने में आसानी होती है। इसके साथ ही इन स्टम्प में माइक भी होता है, जिससे गेंद और बल्ले के संपर्क का पता चल जाता है। इस स्टम्प में कैमरे भी लगे होते हैं।


आईपीएल में टूटे स्टम्प IPL आईपीएल में अर्शदीप की गेंदों से टूटे स्टम्प loss of millions to IPL bowler Arshdeep broke stumps broken stumps in IPL broken stumps by Arshdeep's balls in IPL आईपीएल आईपीएल को लाखों का नुकसान गेंदबाज अर्शदीप ने तोड़े स्टम्प
Advertisment