स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हरा दिया। पंजाब किंग्स के एलिस ने 4 विकेट चटकाए। वे मैन ऑफ द मैच रहे। कप्तान शिखर धवन ने नाबाद 86 और प्रभसिमरन ने 60 रन बनाए। पंजाब किंग्स की ये दूसरी जीत है। इससे पहले पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुइस नियम से केकेआर को 7 रन से हराया था।
That's that from Match 8. @PunjabKingsIPL win their second game on the trot as they beat #RR by 5 runs.
Scorecard - https://t.co/Cmk3rElYKu #TATAIPL #RRvPBKS #IPL2023 pic.twitter.com/R9j1jFpt5C
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
राजस्थान रॉयल्स ने दी कड़ी टक्कर
ICYMI - Nathan Ellis grabs a stunner to get the in form batter, Jos Buttler.
Watch it here ????????#TATAIPL #RRvPBKS pic.twitter.com/rbt0CJRyLe
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023
198 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पावर प्ले में 57 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और अश्विन आउट हो गए थे। इसके बाद भी राजस्थान रॉयल्स ने शानदार बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स को कड़ी टक्कर दी। कप्तान संजू सैमसन ने 42 रन बनाए। हेटमेयर ने 36 और ध्रुव जुरेल ने 32 रनों की पारी खेली। पंजाब किंग्स को मैच में आखिरी तक कड़ी टक्कर दी। आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी, लेकिन राजस्थान रॉयल्स 10 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स के नाथन एलिस ने 4 विकेट लिए।
पंजाब किंग्स ने की धुआंधार बल्लेबाजी
टॉस हारने के बाद बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी की। 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन ने आईपीएल करियर का 48वां अर्धशतक लगाया। शिखर धवन ने 56 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन ने 34 गेंदों में 60 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल करियर की पहली फिफ्टी लगाई। होल्डर की गेंद पर जोश बटलर ने शानदार डाइविंग कैच लेकर उन्हें पैवेलियन भेज दिया। जितेश शर्मा ने 27 रन बनाए।
What. A. Take ????@josbuttler puts in a magnificent dive to dismiss the well set Prabhsimran for 60!@rajasthanroyals with their first wicket.#TATAIPL | #RRvPBKS pic.twitter.com/apJpCQmqjf
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2023