सुसाइड या दुर्घटना: पंजाब के नेशनल लेवल शूटर नमनवीर की मौत, देश को दिला चुके पदक

author-image
एडिट
New Update
सुसाइड या दुर्घटना: पंजाब के नेशनल लेवल शूटर नमनवीर की मौत, देश को दिला चुके पदक

पंजाब के नेशनल शूटर नमनवीर सिंह बरार (Namanveer Singh Brar) की गोली लगने से मौत हो गई है। इस के बाद आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। नमनवीर 28 साल के थे और मोहाली में सेक्टर-71 में रहते थे, वहीं वो मृत पाए गए। नमन देश को ब्रॉन्ज भी दिला चुके हैं।

2015 में जीता था ब्रॉन्ज

नमनवीर ट्रैप  शटर थे और इस ही साल मार्च में उन्होंने दिल्ली शूटिंग वर्ल्ड कप के मिनिमम क्वालिफिकेशन स्कोर कैटेगरी में चौथी रैंक हासिल की थी। साल 2015 में साउथ कोरिया के ग्वांगझू में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मैडल जीता था।

आत्महत्या या दुर्घटना?

फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या की पुष्टि नहीं की है। नमन के शरीर पर गोली का निशान है। उन्होंने आत्महत्या की है या फिर दुर्घटनावश गोली चलने से उनकी मौत हुई है ये अभी नहीं बताया जा सकता। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद हम किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकेंगे। इस घटना के बारे में बरार के घरवालों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है।

namanveer singh brar punjab shooter namaveer singh died आत्महत्या या दुर्घटना नमनवीर सिंह बरार bronze winner
Advertisment