पंजाब ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया: शाहरुख के सिक्सर से जीत, राहुल ने ठोके 67 रन

author-image
एडिट
New Update
पंजाब ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया: शाहरुख के सिक्सर से जीत, राहुल ने ठोके 67 रन

1 अक्टूबर को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 45वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) की टक्कर हुई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता (KKR) ने 165 रन का टारगेट खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब (Punjab Kings) ने 5 विकेट खोकर जीत हासिल की। इस रोमाचंक मुकाबले में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम कोलकाता के खिलाफ पंजाब के खिलाड़ी शाहरुख खान ने सिक्स लगाकर जीत दिलाई। वहीं, मैच मेें पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने 67 रन की शानदारी पारी खेली।

KKR की खराब शुरुआत

पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतरी केकेआर (Kolkata Knight Riders) की शुरूआत खराब रही। ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) (7) को अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर में बोल्‍ड कर दिया। इसके बाद वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) (67) और राहुल त्रिपाठी (34) ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। रवि बिश्‍नोई ने त्रिपाठी को दीपक हूडा के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। 

यहां से पंजाब ने जोरदार वापसी की। उन्‍होंने इयोन मोर्गन (2), नितिश राणा (31), दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) (11) और टिम सीफर्ट को खुलकर शॉट्स खेलने से रोक दिया। पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) की तरफ से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए। रवि बिश्‍नोई ने दो विकेट लिए और शमी के खाते में एक विकेट आया।

जीत के साथ पांचवे नंबर पर पहुंची पंजाब

पंजाब के लिए कप्तान राहुल ने 67, मयंक अग्रवाल ने 40 रन बनाए। पंजाब को मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 27 गेंदों में 40 रन बनाए। अपनी पारी में मयंक ने 3 छक्के, 3 चौके लगाए। वहीं, निकोलस पूरन की फॉर्म खराब ही रही और वो महज 12 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। मार्करम भी 18 रन बनाकर निपट गए। हुड्डा भी 3 ही रन बना सके लेकिन अंत में शाहरुख खान ने 9 गेंद में नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। पंजाब की इस जीत के साथ अब वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।

 

IPL Match आइपीएल मैच kkr vs punjab kolkata vs punjab punjab won the match पंजाब और कोलकाता पंजाब ने कोलकाता को हराया