ओलंपिक: दो मेडल जीतने वाली पहली भरतीय महिला बनीं पीवी सिंधु, रचा इतिहास

author-image
एडिट
New Update
इलेक्ट्रिक व्हीकल: मैन्युफैक्चरिंग का हब बनेगा इंडिया; कंपनियों का इन कामों पर फोकस

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वे ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले सिंधु ने 2016 में रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। सिंधु का यह लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल है। ओवरऑल सुशील कुमार के बाद वे भारत की दूसरी एथलीट हैं और पहली भारतीय महिला हैं। पुरुषों में पहलवान सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में ब्रॉन्ज मेडल और लंदन ओलंपिक 2012 में सिल्वर मेडल- जीता था।

बैडमिंटन इवेंट में भारत का तीसरा पदक

पीवी सिंधु ने आज चीन की बिंगजियाओ को हराकर भारत को कांस्य पदक दिलाया। उन्होंने पहला गेम 21-13 से एकतरफा जीता वहीं दूसरा गेम 21-15 से अपने नाम किया।ओवरऑल ओलंपिक के बैडमिंटन इवेंट में भारत का यह तीसरा पदक है। सिंधु के अलावा साइना नेहवाल भी ओलंपिक में पदक जीत चुकी है। साइना 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थीं।

"सिंधु ने भारत को गौरवान्वित किया"

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, "पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है। भारत को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें मेरी हार्दिक बधाई।"वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं। उन्हें टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। वह भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं। #टोक्यो2020"

ओलंपिक खेल पीवी सिंधु बैडमिंटन कांस्य पदक