कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन, मेंस डबल्स में कृष्णा प्रसाद गरागा-विष्णुवर्धन गौड़ की जोड़ी हारकर बाहर

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन, मेंस डबल्स में कृष्णा प्रसाद गरागा-विष्णुवर्धन गौड़ की जोड़ी हारकर बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में फैंग जी को 21-13, 21-7 से हराया। वहीं लक्ष्य सेन ने जूलियन करागी को 21-8, 17-21, 21-10 से शिकस्त दी। सेमीफाइनल मैच आज रात 12 बजे के बाद होंगे।



पीवी सिंधु की एकतरफा जीत




— BWF (@bwfmedia) July 7, 2023



स्टार शटलर पीवी सिंधु ने चीन की फैंग जी को एकतरफा अंदाज में हराया। सिंधु ने फैंग के खिलाफ 21-13, 21-7 से जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल से पहले सिंधु को प्री-क्वार्टर फाइनल में वॉक-ओवर मिला था। उन्हें जापान की नात्सुकी निदाइरा के खिलाफ मैच नहीं खेलना पड़ा था। सेमीफाइनल में पीवी सिंधु के सामने वर्ल्ड नंबर-1 जापान की अकाने यामागुची से होंगी।



कड़ी मशक्कत के बाद जीत पाए लक्ष्य सेन



एक तरफ जहां पीवी सिंधु ने सीधे गेम जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं लक्ष्य सेन को जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने जर्मनी के जूलियन करागी के खिलाफ पहला गेम 21-8 से जीत लिया। दूसरे गेम में उन्हें 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद लक्ष्य ने तीसरे गेम में वापसी की और 21-10 से गेम जीतकर मैच अपने नाम किया। सेमीफाइनल में लक्ष्य जापान के केंता निशिमोटो से भिड़ेंगे, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के यगोर कोएल्हो को 21-15, 21-11 से शिकस्त दी थी।



ये खबर भी पढ़िए..



वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या कप्तान और सूर्यकुमार यादव होंगे उप-कप्तान



कृष्णा प्रसाद गरागा-विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी बाहर




— BWF (@bwfmedia) July 7, 2023



कनाडा ओपन के मेंस डबल्स में कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की जोड़ी प्री क्वार्टर फाइनल में हार के बाद बाहर हो गई। उन्हें इंडोनेशिया की मोहम्मद अहसान-हेड्रा सेतियावान की जोड़ी ने 21-9, 21-11 से हरा दिया। इंडोनेशियाई जोड़ी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।


सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन कृष्णा प्रसाद गरागा-विष्णुवर्धन गौड़ बाहर सेमीफाइनल में पीवी सिंधु कनाडा ओपन सेमीफाइनल कनाडा ओपन Krishna Prasad Garaga-Vishnuvardhan Goud out Lakshya Sen in semi final PV Sindhu in semi final Canada Open semi final Canada Open