रायपुर में 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा ODI, आज पहुंचेंगे सभी खिलाड़ी, शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा ODI, आज पहुंचेंगे सभी खिलाड़ी, शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारत और न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी रायपुर पहुंच जाएंगे और 20 जनवरी (शुक्रवार) को प्रैक्टिस करेंगे। रायपुर में क्रिकेट प्रेमी विराट कोहली और रोहित शर्मा की लाइव बैटिंग देखने के लिए उतावले हो रहे हैं।



मैच के दौरान रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था



21 जनवरी को होने वाले मैच के लिए रायपुर IG अजय यादव और रायपुर रेंज IG आरिफ शेख ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की बुधवार को बैठक भी ली है। जानकारी मिली है कि सड़क से लेकर स्टेडियम के भीतर तक कुल 1100 फोर्स जवानों की ड्यूटी लगाई है। मैच देखने वालों के लिए टिकट के आधार पर रूट भी तय कर दिया गया है। इसके साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।



ये खबर भी पढ़िए...



रायपुर में दोगुनी स्कॉलरशिप की मांग को लेकर 3 हजार जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल, ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं होंगी प्रभावित



होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में ठहरेंगे सभी खिलाड़ी



जानकारी के अनुसार गुरुवार को पहुंचने वाले खिलाड़ी रायपुर के कोर्टयार्ड मैरिएट होटल में रुकेंगे और यहीं से 20 जनवरी शुक्रवार को प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम जाएंगे। शुक्रवार को सुबह और शाम को दोनों टीम प्रैक्टिस करेंगी। उनके स्टेडियम और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट भी  तय किया गया है। वीआईपी और खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग रूट तय किया गया है। उन्हें होटल से सेरीखेड़ी ओवरब्रिज से नवा रायपुर, कयाबांधा, कोटराभाटा चौक से सेंध तालाब चौक से होते हुए स्टेडियम जाएंगे। इसी रूट से वापस भी आएंगे।



स्टेडियम जाने के लिए ऐसा रहेगा रूट



- दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध से रिंग रोड-1, पचपेड़ी नाका चौक से होते हुए माना, तूता टर्निंग से होते हुए सांई अस्पताल पार्किंग से सेंध तालाब होते हुए स्टेडियम जाएं। सेंध तालाब के पास पार्किंग बनाई गई है।



- बस्तर, धमतरी, गरियाबंद की ओर से आने वाले अभनपुर, केंद्री से नया रायपुर होते हुए, सत्य साईं हॉस्पिटल पार्किंग और सेंध तलाब पार्किंग में आएंगे। वहां से पैदल स्टेडियम जाएंगे।



- बिलासपुर और बलौदाबाजार की ओर से आने वाले रिंग रोड-2 से टाटीबंध होते हुए आएंगे। या फिर रिंग रोड-3 होते हुए मंदिर हसौद से परसदा स्टेडियम आएंगे। उनके लिए परसदा और कोसा में पार्किंग रहेगी।



- महासमुंद, सरायपाली, बसना की ओर से आने वाले स्टेडियम टर्निंग से एंट्री कर परसदा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में इंटर होंगे।



- वीआईपी और कार पार्किंग वाले ही स्टेडियम कैंपस के पास गाड़ियां पार्क कर पाएंगे। बिना पास वालों को स्टेडियम के पास गाड़ी खड़ी करने नहीं दी जाएगी।



मैच की टिकट को लेकर लोगों में आक्रोश



क्रिकेट प्रेमी अपने मनपसंद खिलाड़ी को सीधे स्टेडियम से देखने के लिए लगातार मैच की टिकट के लिए भटक रहे हैं। हालांकि मैच के टिकट ऑनलाइन बुक हो रहे हैं वहीं लोगों का कहना है कि मैच की टिकट्स बुक ही नहीं हो रही है। 11 जनवरी को शाम 4 बजे से टिकट्स ऑनलाइन बुक होना शुरु हो गई थीं लेकिन बुकिंग शुरु होने के कुछ ही घंटे बाद सभी टिकट्स बिक गए। फिर बुधवार शाम को एक बार और टिकट्स ऑनलाइन आईं लेकिन बुक नहीं हो पाईं।


छत्तीसगढ़ में भारत-न्यूजीलैंड मैच रायपुर में 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड मैच भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन India-New Zealand match Chhattisgarh India-New Zealand match January 21 Raipur India vs New Zealand series Shaheed Veer Narayan Cricket Stadium India-New Zealand playing XI
Advertisment