/sootr/media/post_banners/47da12cc671ae8f314e4193f8f6dfb7f307555071a118f371f5d216f1409d69a.jpeg)
RAIPUR. छत्तीसगढ़ में पहला इंटरनेशनल मैच आज 1.30 बजे रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला आएगा। इसके लिए करीब 1 बजे टॉस होगा। इससे पहले 20 जनवरी शुक्रवार की रात बीसीसीआई ने दो जानकारी शेयर की। पहले ट्वीट में लिखा-Match-ready Raipur, जबकि दूसरे में ट्वीट में क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की बनाई ड्रेसिंग रूम की मस्ती शेयर की।
घरेलू मैच की सीरीज अपने नाम करना चाहेगी भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में जीत के साथ तीन मैचों की घरेलू सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। पहले मैच में भारतीय टीम ने शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से 12 रन से जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड की टीम ने 350 के लक्ष्य का पीछा करते हुए जबर्दस्त जुझारू क्षमता दिखाई। भारत का वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ दबदबा 34 साल से जारी है। न्यूजीलैंड ने पहली बार वनडे सीरीज के लिए 1988 में दौरा किया था। उसके बाद से लगातार भारत ने 6 सीरीज जीती हैं।
ये खबर भी पढ़िए...
इन खिलाड़ियों से उम्मीद
शनिवार को होने वाले मैच में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अकेले दम भारत को विशाल स्कोर बनाने में मदद कर सकते हैं। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक पंड्या को एक बार फिर बल्ले से अच्छा योगदान करने की जरूरत है। मध्यक्रम में ईशान किशन हैदराबाद में नहीं चल पाए थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक बना चुके ईशान इस मौके पर बड़ा स्कोर करना चाहेंगे। सलामी बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा शुरुआत तो अच्छी कर रहे हैं लेकिन उसे बड़ी पारी में परिवर्तित नहीं कर पा रहे हैं।
चहल ने की रायपुर स्टेडियम की तारीफ...देखें पूरी वीडियो
वहीं, मैच के एक दिन पहले भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस की। इन सबके बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी यजुवेंद्र चहल ने अपने अंदाज में रायपुर के स्टेडियम के साथ खिलाड़ियों और ड्रेसिंग रूम के अंदर की जानकारी दी। चहल का ये वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। इस वीडियो में चहल ने सबसे पहले रायपुर स्टेडियम की प्रशंसा की। चहल ने फनी अंदाज में ड्रेसिंग रूम के अंदर का माहौल दिखाया।
चहल ने ईशान किशन के साथ की मस्ती
इस दौरान चहल ईशान किशन के साथ मस्ती भी करते नजर आए। चहल ने ईशान किशन के दोहरे शतक के बारे में तो उन्होंने बेहतरीन अंदाज में इसका जवाब दिया। वीडियो में आगे चहल ने मसाज टेबल के बारे में बताया कि कैसे खिलाड़ी ट्रीटमेंट के दौरान इसका इस्तेमाल करते हैं। वीडियो बनाते समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी चहल के साथ मजाक करते नजर आए। रोहित शर्मा ने चहल को मजाकिया अंदाज में कहा कि अच्छा फ्यूचर है तेरा। रोहित के इस कमेंट पर चहल हंस पड़े। वीडियो में चहल ने खिलाड़ियों के खाने को लेकर भी बताया। ड्रेसिंग रूम के फूड कॉर्नर पहुंचे चहल ने खाने के पूरे मेन्यू के बारे में जानकारी दी।