भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज, रायपुर के वीर नारायण स्टेडियम में होगा मैच, आज जीते तो 7वीं वनडे होम सीरीज जीत

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे आज, रायपुर के वीर नारायण स्टेडियम में होगा मैच, आज जीते तो 7वीं वनडे होम सीरीज जीत

RAIPUR. रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने  चाहेगा, जबकि कीवी टीम ये मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल करना चाहेगी।



आज जीते तो 7वीं वनडे होम सीरीज जीत



टीम इंडिया ये मैच जीत लेती है तो लगातार 7वीं वनडे होम सीरीज जीत लेगी। टीम पिछले 4 साल से अपने घर में वनडे सीरीज नहीं हारी है। उसे 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था। 2010 से भारतीय टीम ने घर में 25 वनडे सीरीज खेली हैं। इनमें से उसे 23 में जीत मिली है। जबकि 2 बार पराजय का सामना करना पड़ा है।



दुनिया के छठे 25 हजारी बन सकते हैं कोहली 



पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली करियर के 25 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर सकते हैं। वे इस मुकाम से महज 111 रन दूर हैं। यदि विराट 25 हजार रन पूरे कर लेते हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।



ये खबर भी पढ़िए...



रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में रोहित के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं शुभमन, उमरान मलिक की हो सकती है वापसी



लगातार छठा वनडे जीतेगा भारत 



भारतीय टीम ये मुकाबला जीत लेती है। तो वो लगातार छठा वनडे मैच जीतेगी। इससे पहले उसे बांग्लादेश ने मीरपुर में 7 दिसंबर 2022 को हराया था।



दोनों देशों की पॉसिबल प्लेइंग-11



भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।



न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, हैनरी निकोलस, डेरिल मिचेल, टॉम लॉथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिप्ले, लोकी फर्ग्युसन, ब्लेयर टेकनर।



वेदर कंडीशन और पिच रिपोर्ट



रायपुर का तापमान 17 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। यहां बारिश की आशंका नहीं है। रायपुर का वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहली बार इंटरनेशनल मैच की मेजबानी कर रहा है। ये कुछ समय पहले ही तैयार हुआ है।

 


India-New Zealand ODI match रायपुर में दूसरा वनडे मैच India New Zealand 2nd ODI 2nd ODI Raipur India vs New Zealand Veer Narayan Stadium 21 January India New Zealand Cricket Match इंडिया न्यूजीलैंड वनडे मैच इंडिया न्यूजीलैंड दूसरा वनडे वीर नारायण स्टेडियम में भारत न्यूजीलैंड में 21 जनवरी भारत न्यूजीवलैंड क्रिकेट मैच