IPL: RR ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया, गायकवाड़ के शतक पर यशस्वी-दुबे ने फेरा पानी

author-image
एडिट
New Update
IPL: RR ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया, गायकवाड़ के शतक पर यशस्वी-दुबे ने फेरा पानी

IPL के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 विकेट से पटकनी दी। इस मुकाबले में राजस्थान (Rajasthan Royals) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई (Chennai Super Kings) की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 189 रन का टारेगट खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने 190 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। CSK के शिवम दुबे (Shivam Dube) (64*) और यशस्वी जायसवाल (50) के अर्धशतक ने ऋतुराज गायकवाड़ (101*) के शतक पर पानी फेर दिया।

ऋतुराज ने करियर का पहला शतक ठोका

टॉस हारकर खेलने उतरी सीएसके की टीम ने 189 रन का टारगेटा खड़ा किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद पर नाबाद 101 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के लगाए। यह उनके टी20 करियर का पहला शतक है। रवींद्र जडेजा ने अंत में 15 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाकर स्कोर 180 के पार पहुंचाया। फाफ डुप्लेसी ने 25 और मोईन अली ने भी 21 रन बनाए। वहीं, रैना (3) और रायुडू (2) रन के स्कोर पर सस्ते में आउट हो गए। राजस्थान के राहुल तेवतिया ने मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

सैमसन और दुबे की साझेदारी ने मैच छीना

81 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन (28) और शिवम दुबे (64*) ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की कर दी। सैमसन को भी शार्दुल ने आउट किया। शिवम को दूसरे चरण के मुकाबले में पहली बार खेलने का मौका मिला और उन्होंने अर्धशतक लगाकर खुद को साबित किया। सैमसन के जाने के बाद दुबे की बल्लेबाजी पर असर नहीं पड़ा। उन्होंने आखिरी तक खड़े  रहकर टीम को जीत दिलाई। दुबे के साथ ग्लेन फिलिप्स ने 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

ऋतुराज गायकवाड़ The Sootr MS Dhoni इंडियन प्रीमियर लीग चेन्नई प्लेऑफ RR Vs CSK राजस्थान vs चेन्नई match rajisthan won the match राजस्थान रॉय ipl match score