इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का 11वां मैच राजस्थान ने दिल्ली को 57 रन से हराया, 11 चौके और एक छक्के की मदद से बटलर ने 79 रन बनाए

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 का 11वां मैच राजस्थान ने दिल्ली को 57 रन से हराया, 11 चौके और एक छक्के की मदद से बटलर ने 79 रन बनाए

स्पोर्ट्स न्यूज. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में तीसरा मुकाबला गंवा दिया है। टीम को राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से हराया। यह राजस्थान की दिल्ली पर ओवरऑल 14वीं जीत है।




View this post on Instagram

A post shared by IPL 2023 OFFICIAL FP???? (@iplupdates.official)



राजस्थान रॉयल्स ने 199 रन का दिया था लक्ष्य



राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हार पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 199 रन बनाए थे। राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 31 गेंदों पर 60 रन बनाए। इस दौरान जायसवाल ने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा। शिमरॉन हेटमेयर ने भी 39 रनों की नाबाद पारी खेली। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। 



ये खबर भी पढ़ें...






जायसवाल ने  25 बॉल पर अर्धशतक किया पूरा 



राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मौजूदा सीजन का दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 25 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने खलील अहमद के पहले ओवर में 5 चौके जमाकर ताबड़तोड़ शुरुआत की। जायसवाल इस ने लीग में 5वां अर्धशतक जमाया। वे इस सीजन में दूसरा अर्धशतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। चेन्नई के गायकवाड़ भी दो अर्धशतक जमा चुके हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)



राजस्थान ने पावरप्ले के खेल में 68 रन जोड़े



ओपनर्स ने राजस्थान को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 4 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन पहुंचा दिया। जायसवाल-बटलर के बीच अब तक 75+ की साझेदारी हो चुकी है। टीम ने पावरप्ले के खेल में 68 रन जोड़े। जायसवाल ने बटलर के साथ 51 गेंद पर 98 रन की साझेदारी की।


Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ IPL-2023 आईपीएल 2023 11th match Rajasthan beat Delhi Butler scored 79 11वां मैच राजस्थान ने दिल्ली को हराया बटलर ने 79 रन बनाए