राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया; पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर, जायसवाल-पड्‌डीकल के अर्धशतक, सैनी ने लिए तीन विकेट

author-image
Harish Divekar
एडिट
New Update
राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया; पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर, जायसवाल-पड्‌डीकल के अर्धशतक, सैनी ने लिए तीन विकेट

स्पोर्ट्स डेस्क. राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की प्लेऑफ रेस में अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं, जबकि पंजाब किंग्स रेस से बाहर हो गई है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा सीजन के 66वें मुकाबले में शिखर धवन की कैटेंसी में खेल रही पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। धर्मशाला मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। 188 रन का टारगेट राजस्थान ने 19.4 ओवर में 6 विकेट से हासिल कर लिया।







— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023





राजस्थान की शानदार शुरुआत, पहले 6 ओवर में 57 रन 





188 के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने पहले 6 ओवर में एक विकेट पर 57 रन बनाए। ओपनर जोस बटलर जीरो पर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने LBW किया। 12 रन के स्कोर पर बटलर का विकेट गंवाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने देवदत्त पड्‌डीकल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 बॉल पर 73 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को अर्शदीप सिंह ने पड्‌डीकल को आउट कर तोड़ा।





पड्‌डीकल की 29 बॉल पर फिफ्टी





ओपनर जोस बटलर के जीरो पर आउट होने के बाद खेलने आए देवदत्त पड्डीकल ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 29 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की। यह देवदत्त का सीजन का दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने करियर की 9वीं हाफ सेंचुरी जमाई है। पड्‌डीकल ने 30 बॉल पर 170.00 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए।





जायसवाल का सीजन का 5वां अर्धशतक





यशस्वी जायसवाल ने मौजूदा सीजन का 5वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 35 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। यह जायसवाल का 8वां IPL अर्धशतक है। उन्होंने 36 बॉल पर 138.88 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए।





यह खबर भी पढ़ें





बेंगलुरु ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया; 1489 दिन बाद आया कोहली का IPL शतक, क्लासेन की सेंचुरी बेकार





राजस्थान के विकेट पतन







— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023






  • पहला: दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर रबाडा ने जोस बटलर को LBW कर दिया।



  • दूसरा : 10वें ओवर की 5वीं बॉल पर अर्शदीप ने देवदत्त पड्‌डीकल को हरप्रीत बरार के हाथों कैच कराया।


  • तीसरा: 11वें ओवर की 5वीं बॉल पर राहुल चाहर ने कप्तान संजू सैमसन को ऋषि धवन के हाथों कैच कराया


  • चौथा: 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर नाथन एलिस ने ऋषि धवन के हाथों कैच कराया।






  • इससे पहले...





    पंजाब ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवाए, जितेश-सैम ने संभाला





    मैच के पहले पावरप्ले में पंजाब की शुरुआत औसत रही। टीम ने पहले 6 ओवर में तीन विकेट पर 48 रन बनाए। प्रभसिमरन 2, अथर्व तायड़े 19 और कप्तान शिखर धवन 17 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेंट बोल्ड, नवदीप सैनी और एडम जंपा ने अपनी टीम को विकेट दिलाए। 50 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद जितेश शर्मा और सैम करन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पंजाब को संभालने की कोशिश की। दोनों 44 बॉल पर 64 रन जोड़े। इस जोड़ी को नवदीप सैनी ने जितेश शर्मा को आउट करके तोड़ा। जितेश शर्मा के आउट होने के बाद आखिरी के ओवर्स में सैम करन और शाहरुख खान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 190 के करीब पहुंचाया। दोनों ने 37 बॉल पर नाबाद 73 रन जोड़े।





    नवदीप सैनी ने तायड़, लिविंगस्टोन और शर्मा के विकेट लिए





    नवदीप सैनी ने राजस्थान के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 40 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। सैनी ने अथर्व तायड़े, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा को आउट किया।





    पंजाब के विकेट पतन







    — IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023







    • पहला: पहले ओवर की दूसरी बॉल पर प्रभसिमरन सिंह को ट्रेंट बोल्ट ने कॉट एंड बोल्ड कर दिया।



  • दूसरा : चौथे ओवर की चौथी बॉल पर सैनी ने अथर्व तायड़े को देवदत्त पड्‌डीकल के हाथों कैच कराया।


  • तीसरा : छठे ओवर की तीसरी बॉल पर एडम जंपा ने शिखर धवन को LBW कर दिया।


  • चौथा : 7वें ओवर की तीसरी बॉल पर नवदीप सैनी ने लिविंगस्टोन को बोल्ड कर दिया।


  • पांचवां : 14वें ओवर की 5वीं बॉल पर नवदीप सैनी ने जितेश शर्मा को डोनोमन फरेरा के हाथों कैच कराया।




  • IPL-2023 Rajasthan beat Punjab by 4 wickets Punjab out of playoff race half-centuries of Jaiswal-Paddikal Saini took three wickets राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से हराया पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर जायसवाल-पड्‌डीकल के अर्धशतक सैनी ने लिए तीन विकेट