स्पोर्ट्स डेस्क. राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की प्लेऑफ रेस में अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं, जबकि पंजाब किंग्स रेस से बाहर हो गई है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा सीजन के 66वें मुकाबले में शिखर धवन की कैटेंसी में खेल रही पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। धर्मशाला मैदान पर राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए। 188 रन का टारगेट राजस्थान ने 19.4 ओवर में 6 विकेट से हासिल कर लिया।
The @rajasthanroyals stay alive in the season courtesy of a remarkable chase ????#RR clinch a 4-wicket victory in Dharamsala ????????????????
Scorecard ▶️ https://t.co/3cqivbD81R #TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/rXvH1o0uf1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023
राजस्थान की शानदार शुरुआत, पहले 6 ओवर में 57 रन
188 के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने पहले 6 ओवर में एक विकेट पर 57 रन बनाए। ओपनर जोस बटलर जीरो पर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने LBW किया। 12 रन के स्कोर पर बटलर का विकेट गंवाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने देवदत्त पड्डीकल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 बॉल पर 73 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को अर्शदीप सिंह ने पड्डीकल को आउट कर तोड़ा।
पड्डीकल की 29 बॉल पर फिफ्टी
ओपनर जोस बटलर के जीरो पर आउट होने के बाद खेलने आए देवदत्त पड्डीकल ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 29 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की। यह देवदत्त का सीजन का दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने करियर की 9वीं हाफ सेंचुरी जमाई है। पड्डीकल ने 30 बॉल पर 170.00 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए।
जायसवाल का सीजन का 5वां अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल ने मौजूदा सीजन का 5वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 35 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। यह जायसवाल का 8वां IPL अर्धशतक है। उन्होंने 36 बॉल पर 138.88 के स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए।
यह खबर भी पढ़ें
राजस्थान के विकेट पतन
The 18th over by Rabada started with two maximums but it ends with Riyan Parag's wicket!#RR need 13 off 9 now
Follow the match ▶️ https://t.co/3cqivbD81R #TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/xcSruijmik
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023
- पहला: दूसरे ओवर की चौथी बॉल पर रबाडा ने जोस बटलर को LBW कर दिया।
इससे पहले...
पंजाब ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवाए, जितेश-सैम ने संभाला
मैच के पहले पावरप्ले में पंजाब की शुरुआत औसत रही। टीम ने पहले 6 ओवर में तीन विकेट पर 48 रन बनाए। प्रभसिमरन 2, अथर्व तायड़े 19 और कप्तान शिखर धवन 17 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेंट बोल्ड, नवदीप सैनी और एडम जंपा ने अपनी टीम को विकेट दिलाए। 50 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद जितेश शर्मा और सैम करन ने अर्धशतकीय साझेदारी कर पंजाब को संभालने की कोशिश की। दोनों 44 बॉल पर 64 रन जोड़े। इस जोड़ी को नवदीप सैनी ने जितेश शर्मा को आउट करके तोड़ा। जितेश शर्मा के आउट होने के बाद आखिरी के ओवर्स में सैम करन और शाहरुख खान के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने टीम का स्कोर 190 के करीब पहुंचाया। दोनों ने 37 बॉल पर नाबाद 73 रन जोड़े।
नवदीप सैनी ने तायड़, लिविंगस्टोन और शर्मा के विकेट लिए
नवदीप सैनी ने राजस्थान के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 40 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। सैनी ने अथर्व तायड़े, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा को आउट किया।
पंजाब के विकेट पतन
WHAT. A. CATCH ????
Trent Boult grabs a screamer off his own bowling ⚡️⚡️
Follow the match ▶️ https://t.co/3cqivbD81R #TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/ClPMm7sMVP
— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2023
- पहला: पहले ओवर की दूसरी बॉल पर प्रभसिमरन सिंह को ट्रेंट बोल्ट ने कॉट एंड बोल्ड कर दिया।