राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में 3 रन से हराया, धोनी-जडेजा की विस्फोटक पार्टनरशिप काम नहीं आई

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घर में 3 रन से हराया, धोनी-जडेजा की विस्फोटक पार्टनरशिप काम नहीं आई

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रन से हरा दिया। महेंद्र सिंह धोनी और जडेजा की आतिशी पारी भी चेन्नई को जीत नहीं दिला सकी। राजस्थान रॉयल्स ने 15 साल बाद चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज की है। चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में 16वां मैच हारी है।







— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023





आखिरी ओवर का रोमांच





चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 21 रनों की जरूरत थी। संदीप शर्मा के हाथ में गेंद थी। संदीप शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के सामने सिर्फ 17 रन ही खर्च किए। माही-जडेजा ने आखिरी 12 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौका जमाकर विस्फोटक पार्टनरशिप की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।







— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023





कॉन्वे-रहाणे की पार्टनरशिप





176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में ही ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गंवा दिया। ऋतुराज 8 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद रहाणे और कॉन्वे के बीच 68 रनों की पार्टनरशिप हुई। रहाणे 31 रन बनाकर आउट हुए।





बटलर ने आईपीएल में पूरे किए 3 हजार रन







— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2023





टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 175 रन बनाए। ओपनर जोस बटलर ने 36 गेंदों में 52 रन बनाए। बटलर ने आईपीएल का 18वां अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही बटलर ने आईपीएल में 3 हजार रन पूरे किए। उन्होंने 85 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की। 



IPL आईपीएल Mahendra Singh Dhoni Sanju Samson Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स rajasthan beat chennai राजस्थान ने चेन्नई को हराया rajasthan royals win राजस्थान रॉयल्स की जीत