चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स, 77 रन बनाने वाले यशस्वी बने मैन ऑफ द मैच

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स, 77 रन बनाने वाले यशस्वी बने मैन ऑफ द मैच

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल में रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हरा दिया। राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। 5 मैच जीतने के बाद उसके 10 पॉइंट्स हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। राजस्थान ने पहले बैटिंग करते 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई।




— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023



यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी



राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल ने 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों पर 77 रन बनाए। जायसवाल ने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। यशस्वी मैन ऑफ द मैच रहे। जोश बटलर 27 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। सैमसन ने 17 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 34 और पड्डीकल ने 24 रनों की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे 2 विकेट लिए। तीक्षणा और जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।




— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023



काम नहीं आई शिवम दुबे की फिफ्टी



203 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत ठीक-ठाक रही। ऋतुराज गायकवाड़ ने आक्रामक शॉट्स लगाए। उन्होंने 29 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। डेवॉन कॉनवे 8 रन बनाकर आउट हो गए। रहाणे 15 रन बनाकर चलते बने। शिवम दुबे ने 33 गेंदों पर 52 रन बनाए। मोइन अली और जडेजा ने 23-23 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए एडम जैम्पा ने 3 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए।




— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023


यशस्वी जायसवाल Rajasthan Royals राजस्थान ने चेन्नई को हराया yashasvi jaiswal rajasthan beat chennai आईपीएल राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स IPL Chennai Super Kings