पाकिस्तान: रमीज राजा को बनाया गया PCB का अध्यक्ष, 3 साल तक संभालेंगे बागडोर

author-image
एडिट
New Update
पाकिस्तान: रमीज राजा को बनाया गया PCB का अध्यक्ष, 3 साल तक संभालेंगे बागडोर

इस्लामाबाद. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) का नया चेयरमैन बनाया गया है। पीसीबी के चेयरमैन का यह पद अहसान मनी (Ehsan Mani) के जाने के बाद खाली हो गया था। रमीज इस पद पर 3 साल के लिए रहेंगे।

अपना विजन किया शेयर

रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट को काफी प्रोत्साहन दिया है। पीसीबी चीफ बनाए जाने के बाद रमीज ने सभी को शुक्रिया कहा और कहा कि मेरा एक खास फोकस पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम में उसी संस्कृति, मानसिकता और रवैये को पेश करने में मदद करना होगा, जिसने कभी पाकिस्तान को सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलने वाले देशों में से एक बनाया।

क्रिकेटर्स को दी खेल पर ध्यान देने की सलाह

रमीज राजा पाकिस्तान से खिलाड़ियों से 7 सितंबर को मिले। इसके बाद उन्होंने क्रिकेटर्स से कहा की पीसीबी में बदलाव की चिंता ना करें, बल्कि खेल पर ध्यान दें। लाहौर में हुई इस मुलाकात के दौरान रमीज राजा ने खिलाड़ियों से टीम के लिए अपना विजन और रोडमैप भी शेयर किया।

टीम में दिखे कई बदलाव

हाल ही में पाकिस्तान के बॉलिंग कोच वकार यूनुस और बैटिंग कोच मिजबाह उल हक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

captain ramiz raja chairman of PCB पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड akistan Cricket Board द सूत्र रमीज राजा ramiz raja became chairman of pakistan cricket board पीसीबी
Advertisment