इस्लामाबाद. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) का नया चेयरमैन बनाया गया है। पीसीबी के चेयरमैन का यह पद अहसान मनी (Ehsan Mani) के जाने के बाद खाली हो गया था। रमीज इस पद पर 3 साल के लिए रहेंगे।
अपना विजन किया शेयर
रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट को काफी प्रोत्साहन दिया है। पीसीबी चीफ बनाए जाने के बाद रमीज ने सभी को शुक्रिया कहा और कहा कि मेरा एक खास फोकस पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम में उसी संस्कृति, मानसिकता और रवैये को पेश करने में मदद करना होगा, जिसने कभी पाकिस्तान को सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलने वाले देशों में से एक बनाया।
Mr Ramiz Raja has been elected unanimously and unopposed as Pakistan Cricket Board’s 36th Chairman for a three-year term in a Special Meeting presided over by PCB Election Commissioner, Mr Justice (retd) Sheikh Azmat Saeed.
More details: https://t.co/IIQDsUS2U9 pic.twitter.com/MMFAc8thnk
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) September 13, 2021
क्रिकेटर्स को दी खेल पर ध्यान देने की सलाह
रमीज राजा पाकिस्तान से खिलाड़ियों से 7 सितंबर को मिले। इसके बाद उन्होंने क्रिकेटर्स से कहा की पीसीबी में बदलाव की चिंता ना करें, बल्कि खेल पर ध्यान दें। लाहौर में हुई इस मुलाकात के दौरान रमीज राजा ने खिलाड़ियों से टीम के लिए अपना विजन और रोडमैप भी शेयर किया।
टीम में दिखे कई बदलाव
हाल ही में पाकिस्तान के बॉलिंग कोच वकार यूनुस और बैटिंग कोच मिजबाह उल हक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।