इंडो-पाक सीरीज पर रमीज: राजनीति का खेलों पर असर, अभी घरेलू क्रिकेट पर ही ध्यान देना होगा

author-image
एडिट
New Update
इंडो-पाक सीरीज पर रमीज: राजनीति का खेलों पर असर, अभी घरेलू क्रिकेट पर ही ध्यान देना होगा

इस्लामाबाद. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan cricket board) के नए अध्यक्ष बने रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत के साथ अभी द्विपक्षीय सीरीज करना असंभव होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि वह इसके लिए जल्दबाजी भी नहीं करना चाहते, क्योंकि उनका ध्यान देश के घरेलू क्रिकेट ढांचे पर केंद्रित है।

इमरान खान के भरोसे के बारे में बताया

रमीज 59 साल के हैं और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं। उन्हें सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने सोमवार को औपचारिक तौर पर अपना कार्यभार संभाला और कहा कि पीसीबी का अध्यक्ष पद क्रिकेट की सबसे मुश्किल भूमिकाओं में से एक है, यह बहुत बड़ी चुनौती है और प्रधानमंत्री (इमरान खान) ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने से पहले सभी पहलुओं पर गौर किया था। साथ ही उन्होंने घरेलू क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की बात भी कही।

2008 में हुई थी आखरी द्विपक्षीय सीरीज

मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों देशों के बीच राजनयिक और राजनीतिक तनाव के कारण सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों देशों के बीच आपसी संबंध बेहद तनावपूर्ण रहे हैं। हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में दोनों टीमों के बीच मुकाबले हुए हैं और अक्टूबर में T-20 वर्ल्ड कप में भी दोनों टीम आमने सामने होंगी।

पाकिस्तान द सूत्र Pakistan Cricket Board घरेलू क्रिकेट पर ही ध्यान देना होगा राजनीति का खेलों पर असर इंडो-पाक सीरीज पर रमीज पाकिस्तना क्रिकेट बोर्ड ramiz raja ramiz raja on indo pak series The Sootr